TVS Ntorq 125 Review: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS की Jupiter ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। यही वजह है कि इस साल की शुरुआत में 70 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया और सितंबर 2013 में लॉन्च के बाद से TVS की कुल स्कूटर बिक्री में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखी है।
वहीँ इसी के साथ TVS मोटर भारतीय बाजार में Ntorq 125 सुपरस्क्वाड सीरीज के स्कूटरों की एक नई रेंज के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह सीरीज मार्वल सुपरहीरोज को ट्रिब्यूट देने की ब्रांड की शैली को आगे बढ़ाती है।
बता दें कि इससे पहले, कंपनी ने ब्लैक पैंथर, कैप्टन अमेरिका, थॉर, स्पाइडर-मैन और अन्य मार्वल हीरोज से प्रेरित मॉडल पेश कर चुकी है। इस नई सीरीज के तहत कंपनी और भी नए सुपरहीरोज को शामिल कर सकती है।
TVS Ntorq 125 वेरिएंट्स
मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक TVS Ntorq 125 को पांच अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है: डिस्क, रेस एडिशन, सुपर स्क्वाड एडिशन, रेस XP और XT। इनकी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम के (ntorq price) अनुसार 87,542 रुपये से 1.07 लाख रुपये तक जाती हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रेस XP वेरिएंट में थोड़ा ज्यादा पावरफुल 125cc इंजन दिया गया है जो 10.2 hp और 10.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि अन्य वेरिएंट 9.4 hp और 10.5 Nm का आउटपुट देते हैं। पहले वेरिएंट की अधिकतम स्पीड 98 किमी प्रति घंटा है।

tvs ntorq 125 mileage
ऑटोमोटिव रिव्यूज के अनुसार, TVS Ntorq 125 की वास्तविक दुनिया की माइलेज आमतौर पर 40 kmpl से 45 kmpl के बीच रहती है। कुछ यूजर्स को शहर में 35-40 kmpl और हाईवे पर 42-47 kmpl तक भी मिली है। Ntorq Race XP जैसे अधिक परफॉरमेंस-ओरिएंटेड वेरिएंट्स की माइलेज सिटी में लगभग 52.4 kmpl और हाईवे पर 56.66 kmpl तक भी रिपोर्ट की गई है (यह टेस्ट कंडीशंस पर निर्भर करता है
दूसरी ओर, टॉप-ऑफ-द-लाइन XT वेरिएंट में TFT डिस्प्ले मिलता है जो बाकी वेरिएंट में दिए गए LCD डैशबोर्ड के मुकाबले ज्यादा फीचर्स से लैस है। डिस्क, रेस एडिशन और सुपर स्क्वाड एडिशन के बीच अंतर केवल डिजाइन और लुक तक सीमित है।
उल्लेखनीय है कि दोपहिया वाहन निर्माता TVS कंपनी ने साल 2018 की शुरुआत में Ntorq लॉन्च किया था। तब से, कंपनी इस मॉडल की लोकप्रियता बनाए रखने और बिक्री बढ़ाने के लिए समय-समय पर नए वेरिएंट पेश करती रही है। जहां Jupiter अभी भी TVS का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है, वहीं Ntorq 125 ने अपनी शुरुआत से अब तक टीवीएस स्कूटर की बिक्री में 23 प्रतिशत का योगदान दिया है।
TVS Jupiter ने पार किया 70 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा
बता दें कि जहां एक ओर Jupiter ने इस साल की शुरुआत में 70 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया और सितंबर 2013 में लॉन्च के बाद से TVS की कुल स्कूटर बिक्री में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखी है, वहीं दूसरी ओर Ntorq बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर है। अपने अपडेट और मजबूत विकल्प के साथ कपंनी ने अपने उत्पादों की जनता में पकड बनाए रखी है।
-
TVS Apache RTR 160: दमदार इंजन, शानदार माइलेज और कीमत जानें पूरी जानकारी!
-
Yamaha XSR 155: स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और शानदार माइलेज वाली बाइक कीमत और फीचर्स जानें!
-
MG Comet EV car is a great electric car for cities..
-
The new Hyundai Creta has arrived with powerful looks and great features
-
OPPO A5 Pro: शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन जाने कब होगा लांच.!
-
Vivo V50e: भारत में जल्द होगा लॉन्च! जानें संभावित फीचर्स और इसकी कीमत।
-
HTC Wildfire E5 Plus Price: यह फ़ोन बहुत ही किफायती कीमत के साथ मार्केट में तहलका मचाई हुई है,जाने कीमत.!
-
Tata Electric Scooter: दमदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त रेंज वाली ई-बाइक,जानें कब होगा लांच..!












