Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

TVS मोटर ला रही Ntorq 125 सुपरस्क्वाड सीरीज की नई रेंज, भारतीय बाजार में जल्द होगी लॉन्च!

TVS मोटर ला रही Ntorq 125 सुपरस्क्वाड सीरीज की नई रेंज, भारतीय बाजार में जल्द होगी लॉन्च!

TVS Ntorq 125 Review: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS की Jupiter ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। यही वजह है कि इस साल की शुरुआत में 70 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया और सितंबर 2013 में लॉन्च के बाद से TVS की कुल स्कूटर बिक्री में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखी है।

वहीँ इसी के साथ TVS मोटर भारतीय बाजार में Ntorq 125 सुपरस्क्वाड सीरीज के स्कूटरों की एक नई रेंज के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह सीरीज मार्वल सुपरहीरोज को ट्रिब्यूट देने की ब्रांड की शैली को आगे बढ़ाती है।

बता दें कि इससे पहले, कंपनी ने ब्लैक पैंथर, कैप्टन अमेरिका, थॉर, स्पाइडर-मैन और अन्य मार्वल हीरोज से प्रेरित मॉडल पेश कर चुकी है। इस नई सीरीज के तहत कंपनी और भी नए सुपरहीरोज को शामिल कर सकती है।

TVS Ntorq 125 वेरिएंट्स

मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक TVS Ntorq 125 को पांच अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है: डिस्क, रेस एडिशन, सुपर स्क्वाड एडिशन, रेस XP और XT। इनकी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम के (ntorq price) अनुसार 87,542 रुपये से 1.07 लाख रुपये तक जाती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Kawasaki Ninja ZX-10R: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें इस सुपरबाइक की पूरी डिटेल..!

एक रिपोर्ट के मुताबिक रेस XP वेरिएंट में थोड़ा ज्यादा पावरफुल 125cc इंजन दिया गया है जो 10.2 hp और 10.8 Nm का टॉर्क  जनरेट करता है, जबकि अन्य वेरिएंट 9.4 hp और 10.5 Nm का आउटपुट देते हैं। पहले वेरिएंट की अधिकतम स्पीड 98 किमी प्रति घंटा है।

TVS मोटर ला रही Ntorq 125 सुपरस्क्वाड सीरीज की नई रेंज, भारतीय बाजार में जल्द होगी लॉन्च!  tvs ntorq 125 price,ntorq 125,tvs ntorq 125 on road price,tvs ntorq 125,ntorq price, ntorq scooty, ntorq scooty price, tvs ntorq 125 mileage

tvs ntorq 125 mileage

ऑटोमोटिव रिव्यूज के अनुसार, TVS Ntorq 125 की वास्तविक दुनिया की माइलेज आमतौर पर 40 kmpl से 45 kmpl के बीच रहती है। कुछ यूजर्स को शहर में 35-40 kmpl और हाईवे पर 42-47 kmpl तक भी मिली है। Ntorq Race XP जैसे अधिक परफॉरमेंस-ओरिएंटेड वेरिएंट्स की माइलेज सिटी में लगभग 52.4 kmpl और हाईवे पर 56.66 kmpl तक भी रिपोर्ट की गई है (यह टेस्ट कंडीशंस पर निर्भर करता है

इसे भी पढ़ें:  Honda Electric Car: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में 2027 तक होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

दूसरी ओर, टॉप-ऑफ-द-लाइन XT वेरिएंट में TFT डिस्प्ले मिलता है जो बाकी वेरिएंट में दिए गए LCD डैशबोर्ड के मुकाबले ज्यादा फीचर्स से लैस है। डिस्क, रेस एडिशन और सुपर स्क्वाड एडिशन के बीच अंतर केवल डिजाइन और लुक तक सीमित है।

उल्लेखनीय है कि दोपहिया वाहन निर्माता TVS कंपनी ने  साल 2018 की शुरुआत में Ntorq लॉन्च किया था। तब से, कंपनी इस मॉडल की लोकप्रियता बनाए रखने और बिक्री बढ़ाने के लिए समय-समय पर नए वेरिएंट पेश करती रही है। जहां Jupiter अभी भी TVS का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है, वहीं Ntorq 125 ने अपनी शुरुआत से अब तक टीवीएस स्कूटर की बिक्री में 23 प्रतिशत का योगदान दिया है।

TVS Jupiter ने पार किया 70 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा

बता दें कि जहां एक ओर Jupiter ने इस साल की शुरुआत में 70 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया और सितंबर 2013 में लॉन्च के बाद से TVS की कुल स्कूटर बिक्री में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाए रखी है, वहीं दूसरी ओर Ntorq बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर है। अपने अपडेट और मजबूत विकल्प के साथ कपंनी ने अपने उत्पादों की जनता में पकड बनाए रखी है।

मेरा नाम विनोद कुमार पॉल है। मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूँ। मुझे गैजेट और ऑटोमोबाइल न्यूज़ पर लेख लिखना बहुत पसंद है। मेरा उद्देश्य पाठकों को जानकारीपूर्ण और आकर्षक सामग्री प्रदान करना है।

Join WhatsApp

Join Now