Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एसपी बिलासपुर ने कार्याभार छोड़ने से पहले चिट्टे में संलिप्त पुलिस कांस्टेबल को किया बर्खास्त

एसपी दिवाकर शर्मा

सुभाष कुमार गौतम/बिलासपुर
एसपी बिलासपुर ने कार्यभार छोड़ने से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा बेचने वाले पुलिस कांस्टेबल को नौकरी से बर्खास्त किया है| हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के एसपी दिवाकर शर्मा ने कार्यभार छोड़ने से पहले यह बड़ी कार्रवाई की है। एसपी दिवाकर शर्मा ने चिट्टा बेचने वाले पुलिस कांस्टेबल मुनीष धीमान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

बता दें कि दिवाकर शर्मा को अब एसपी पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह में तैनात किया गया है। कार्यभार छोड़ने से पहले उन्होंने यह कार्रवाई की है। 22 मार्च 2021 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नलवाड़ी मेला मैदान लुहणू में पुलिस कांस्टेबल मुनीष धीमान को पुलिस ने नाबालिग को चिट्टा बेचने के मामले में पकड़ा था। उसे निलंबित कर विभागीय जांच बिठाई गई जोकि अब पूरी हो गई है।

इसे भी पढ़ें:  चिट्टे का गढ़ बनता जा रहा बिलासपुर का डियारा सेक्टर, आक्रोशित लोगों निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

पुलिस ने ड्रग सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए कांस्टेबल मुनीष धीमान की निशानदेही पर डियारा सेक्टर में आरिफ के घर छापामारी की थी। इस दौरान पुलिस को आरोपी आरिफ के घर से 2.85 लाख रुपये की नकदी, 0.33 ग्राम अफीम और 1.56 ग्राम चिट्टा मिला था। पुलिस ने सारे सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया था।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment