Bilaspur News: बिलासपुर शहर में स्थित पूर्णम मॉल के शौचालय में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान बिनीत कुमार गांव बदसौर बिलासपुर निवासी के रूप में हुई है जो कि आईटीआई बिलासपुर का छात्र था। मृतक युवक बिनीत कुमार अपने दोस्त अजय के साथ पेंट का काम करने के बाद पूर्णम मॉल आया था।
जानकारी के अनुसार पूर्णम मॉल के कर्मचारियों ने शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद पाया और काफी देर तक आवाज लगाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एएसपी शिव चौधरी की अध्यक्षता में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर एक युवक मृत अवस्था में पाया गया।
पुलिस को मौके से सिरिंज और फॉइल पेपर भी बरामद हुए हैं। जिससे युवक की मौत के पीछे नशे की ओवरडोज होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के दोस्त अजय को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि बिनीत की मौत चिट्टे की ओवरडोज़ से हुई है या फिर आपसी झगड़े के चलते हुई वारदात से घटित हुई है।
एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णम मॉल के शौचालय से एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसके आस-पास खून के धब्बे के निशान थे। इसके अलावा एक सिरिंज, फॉइल पेपर और मोबाइल फोन भी मिला है। मृतक ने शौचालय के अंदर पड़ी बोतल के ढक्कन में चिट्टा घोलकर सिरिंज से इंजेक्ट किया था। इस दौरान बिनीत गिर गया और उसके सिर पर चोट आ गई।
- Shimla Ropeway: शिमला में बनेगा देश का सबसे बड़ा 14 किलोमीटर लंबा रोपवे, पर्यटन को लगेंगे पंख..!
- Jail Warder Exam Answer Key: जेल वार्डर लिखित परीक्षा की Answer Key जारी,
- Chamba News: चमेरा डैम-3 से 31 जुलाई रात्रि 11 बजे से 1 अगस्त दोपहर 2 बजे तक छोड़ा जाएगा पानी
- Himachal ED Raid: फर्जी आयुष्मान कार्ड मामले में ED का एक्शन, दिल्ली से हिमाचल तक छापेमारी..!