Chamba News: चंबा जिला के खड़ा मुख स्थित चमेरा-3 बांध से 31 जुलाई की रात्रि 11:00 से 1 अगस्त को बाद दोपहर 2:00 बजे तक पानी का छोड़ा जाना प्रस्तावित है जो कि बांध के जलाशय में होने वाले अतिरिक्त प्रवाह पर निर्भर होगा। यह जानकारी चमेरा-3 पावर स्टेशन के महाप्रबंधक प्रभारी (विद्युत) अनिल कुमार द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि सिल्ट फ्लशिंग के दौरान खड़ा मुख स्थित चमेरा-3 के डैम के दरवाजे खोलकर पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा जब तक नदी का फ्री फ्लो न आ जाए। इस दौरान चमेरा-3 के डैम के निचले स्तर पर रावी नदी में पानी बढ़ने की आशंका है।
अनिल कुमार ने बताया कि इस दौरान खड़ा मुख स्थित चमेरा-3 डैम के निचले स्तर पर रह रहे रिहायशी इलाकों के लोगों की सुरक्षा की दृष्टिगत पानी छोड़ने से पूर्व सायरन/हूटर बजाने के अलावा संबंधित क्षेत्र में गाड़ी के द्वारा प्रचार भी किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में ग्राम पंचायत प्रधानों को व्हाट्सएप एवं एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा।
- Cow Slaughter Case in Kullu: कुल्लू में गोवंश मारने का मामला, मामला दर्ज
- Patwari-Kanungos Protest in Himachal: स्टेट कैडर को लेकर राजस्व मंत्री से पटवारी-कानूनगो महासंघ की वार्ता रही बेनतीजा
- Mandi News: नप सुंदरनगर का तुगलकी फरमान, बच्चों को जवाहर पार्क ग्राउंड में खेलने से रोका
- India vs Sri Lanka 2nd T20I Highlights: भारत ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया