Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भाजपा सरकार के विकास के दावों पर बोले- राजेश धर्माणी, पूर्व में किए गए शिलान्यासों का पत्थर रख रहे नेता

राजेश धर्मानी

सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो उन्हें बिलासपुर में आकर बिलासपुर के लोगों से मिलने की याद आने लगी है। उन्होंने कहा कि मातृ शिशु अस्पताल का उन्होंने बिलासपुर में लोकार्पण किया अच्छी बात है। लेकिन उन्हें शायद याद नहीं होगा कि जब वे केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री थे तो दिल्ली जाकर उनके कार्यालय में घुमारवीं के लिए मातृ शिशु केंद्र मांगा गया था।
उस समय उन्होंने आश्वासन भी दिया था लेकिन बाद में वह इस बात को भूल गए कि घुमारवीं में भी मातृ शिशु केंद्र खोले जाने के बारे में राजेश धर्माणी ने उनसे बात की थी।

इसे भी पढ़ें:  Viksit Bharat Sankalp Yatra: बिलासपुर सदर उपमंडल पहुंची भारत संकल्प यात्रा

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिस पर्यटन विभाग के होटल का उन्होंने नींव पत्थर रखा है यह भी बड़ी विचित्र बात है कि इस का नींव पत्थर कांग्रेस कार्यकाल में रखा जा चुका है। धर्माणी ने बताया कि उन्होंने इसके लिए जमीन उपलब्ध करवाकर पर्यटन विभाग के नाम करवा दी थी। तथा इस पर एक कैफे का निर्माण भी हो गया था। जिसका उन्होंने उद्घाटन किया था। लेकिन भाजपा के नेताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह सारी बात ना जाने क्यों नहीं बताई।

उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो भाजपा इस तरह की शोशेबाजी करती है। जैसे कि पिछली बार भाजपा के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 69 नेशनल हाईवे देने की बात कही थी। लेकिन इन 5 सालों में ना तो उनकी डीपीआर बनी और ना ही वह घोषणा धरातल पर उतर पाई। उन्होंने कहा कि जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है और पूरी तरह से तैयार बैठी है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का गठन हो।

इसे भी पढ़ें:  बेरोजगारों के लिए Rajiv Gandhi Startup Scheme बनी सहारा, 5 साल रोजगार की गारंटी!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल