Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur में मां की ममता हुई शर्मसार! सुनसान जगह पर इस हालत में मिली नवजात

Bilaspur में मां की ममता हुई शर्मसार! सुनसान जगह पर इस हालत में मिली नवजात

Bilaspur News:  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शनिवार सुबह जिला के अंतर्गत आते मलोखर क्षेत्र के चडाऊ गांव में गांववासियों ने एक नवजात बच्ची को पानी की कूहल में सुनसान स्थान पर छोड़ा हुआ पाया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और नवजात को वहां से उठाया।

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस थाना बरमाणा के अंतर्गत आती पुलिस चौकी खारसी में सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची तथा नवजात को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार नवजात बच्ची 3-4 दिन की बताई जा रही है, जिसे जुखाला स्थित अस्पताल ले जाया गया है, वहां उसकी प्राथमिक जांच करवाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की कलह, सुभाष शर्मा के बागी तेवर

वहीं लोगों का कहना है कि इतनी कड़ाके की ठंड में नवजात बच्ची को इस हालत में छोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह का कोई मामला सामने न आए। फिलहाल मामले के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

बता दें कि बीते वर्ष भी अक्टूबर माह में बिलासपुर जिला के ही बरमाणा में मां की ममता को शर्मसार करने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहां एक नवजात बच्चा संदिग्ध हालत में मिट्टी के ढेर पर पड़ा हुआ मिला था। बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की और पाया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था। पुलिस द्वारा उस समय भी मामला दर्ज किया गया था। उस दौरान वह बच्चा एक समाजिक संस्था को सौंपा गया था।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now