Watch Viral Video: बिलासपुर जिला के घुमारवीं बस अड्डा में वीरवार दोपहर को दो युवकों के बीच झगड़े में एक युवक ने दूसरे पर दराट से हमला कर दिया। घटना वीरवार दोपहर करीब 3 बजे के करीब की है जब घुमारवीं बस अड्डे पर दो युवकों के बीच कहासुनी अचानक हिंसक झड़प में बदल गई। इसके बाद एक युवक ने दराट निकालकर दूसरे युवक पर गर्दन और सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल युवक के सिर पर चार टांके आए हैं।
अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। जिसमे देखा कजा सकता है की किस तरह से एक युवक दुसरे युवक के पीछे दराट लेकर भाग रहा है। बता दें कि यह चौंकाने वाली घुमारवीं में वहां हुई जहाँ से पुलिस थाना मात्र 10 मीटर दूर स्थित है। पुलिस में मामला दर्ज के कार्रवाई शुरू कर दी है।
Watch Viral Video
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अड्डा पर दो युवक आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए। पहले तो मामला कहासुनी तक सीमित रहा, लेकिन कुछ ही मिनटों में मामला उग्र रूप ले बैठा। देखते ही देखते एक युवक ने दराट निकाल लिया। युवक के हाथ में दराट देखकर पास की दुकान पर खड़ी एक स्थानीय महिला ने जोर से शोर मचाया और हिम्मत दिखाते हुए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी।
महिला की चीख-पुकार सुनकर कुछ स्थानीय दुकानदार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले हमलावर युवक ने दूसरे युवक पर दराट से गर्दन पर वार कर दिया। लेकिन बीच बचाव करने पहुंची महिला ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को अपनी तरफ खींच लिया। युवक कुछ संभल पाता, उससे पहले ही हमलावर ने उसके सिर पर दूसरा वार कर दिया।
गनीमत यह रही कि एक स्थानीय दुकानदार ने साहस दिखाते हुए हमलावर को पीछे से दबोच लिया, जिससे युवक की जान बच गई। हालांकि इस दौरान उस दुकानदार के हाथ पर दराट लग गया और उसे तीन टांके लगवाने पड़े। युवक के सिर पर भी चार टांके लगे हैं। वहीं करीब आधे घंटे बाद दो युवक बाइक पर आए और वहां से दराट को उठाकर भाग गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद घुमारवीं बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हमले के कुछ समय बाद दो युवक बाइक पर आए और घटनास्थल से दराट उठाकर फरार हो गए। इस वारदात ने बस अड्डे और पुलिस चौकी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
-
Himachal CBI Raid: MES का सहायक गैरीसन इंजीनियर 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
-
Baddi Slums Fire: बद्दी के टोल बैरियर के समीप आगजनी में 23 झुग्गियां जलकर राख, लाखों का नुकसान..!
-
Hydration Tips in Summer: शहनाज़ हुसैन ने बताया- गर्मियों में प्राकृतिक तरीके से खुद कैसे रखें हाइड्रेशन..!
-
Budh Gochar 2025: शत्रु चंद्रमा की राशि कर्क में 70 दिन तक रहेंगे बुध , जानिए किन राशियों पर पड़ेगा भारी असर और किसका है सुनहरा समय..!
-
International Yoga Day: भारतीय चिंतन और परंपरा का आधार रहा है योग-शास्त्र, सुंदरता को बढ़ाता है योग :- शहनाज हुसैन