Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बिलासपुर: एसआईयू टीम की बड़ी कामयाबी, कार सवार 2 युवकों से 140 ग्राम चिट्टा बरामद

बिलासपुर: एसआईयू टीम की बड़ी कामयाबी, कार सवार 2 युवकों से 140 ग्राम चिट्टा बरामद

प्रजासत्ता।
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लखनपुर में एसआईयू टीम ने एक कार से 140 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कार में चिट्टा लाया जा रहा है, जिस पर एसआईयू टीम ने नाका लगा रखा था।

जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने बुधवार दोपहर के बाद नाका लगा रखा था। इस दौरान नौणी की तरफ से एक कार आई, जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उक्त मात्रा में चिट्टा मिला है।

शातिर युवकों ने चिट्टा ड्राइवर सीट के नीचे फुट मैट के नीचे पॉलीथीन में छुपाकर रखा गया था।पुलिस ने चिट्टे के आरोप में कार सवार नरेश चंद (29) व रघुबीर सिंह (33) निवासी डियारा सैक्टर को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें:  शिमला-धर्मशाला एनएच पर अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर, महिला की मौत

डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment