Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बिलासपुर में बिजली गिरने से मंदिर खंडित, मूर्ति को भी हुआ नुकसान, पुजारी बाल-बाल बचा

बिलासपुर में बिजली गिरने से मंदिर खंडित, मूर्ति को भी हुआ नुकसान, पुजारी बाल-बाल बचा

बिलासपुर|
बिलासपुर जिला के श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के स्वाहण क्षेत्र में वीरवार सुबह करीब सात बजे यहां स्थित ज्वाला माता मंदिर पर आसमानी बिजली गिरने से मंदिर खंडित हो गया। मंदिर के ऊपर स्थापित कलश पर यह आसमानी बिजली गिरी, जिससे कलश व आसपास का हिस्सा टूटकर मंदिर के अंदर आ गिरा। कलश व छत का हिस्‍सा गिरने से मंदिर परिसर को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि यहां किसी व्यक्ति को किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।

पंजाब व हिमाचल के साथ लगते गांवों की यह कुलदेवी है। इस कारण यहां के लोगों को इस हादसे से एक तरह से सदमा लगा हैै। मंदिर के खंडित हो जाने से लोग काफी दुखी हैं। बताया जा रहा है कि यह मंदिर 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है और यहां हर वर्ष सायर का मेला भी आयोजित किया जाता रहा है। अब कुछ दिन बाद ही यहां सायर मेले का आयोजन भी होना है, लेकिन इससे पहले इस हादसे ने मंदिर को खंडित कर दिया है।
हादसे के बाद मेले के आयोजन को लेकर भी कई तरह के क्‍यास लगाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 190 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी एवं किए लोकार्पण

मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर लगभग 60 फीट ऊंचा है। यहां वीरवार सुबह करीब सात बजे आसमानी बिजली गिरी है। वीरवार को सुबह से ही बादलों की गरजना हो रही थी व बिजली चमक रही थी। इस दौरान ही यह हादसा हो गया। इस हादसे में मंदिर में स्‍थापित माता की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, मंदिर के गुबंद की दीवारें भी क्षतिग्रस्‍त हो गई हैं। अब लोगों को मंदिर का दोबारा निर्माण करवाना पड़ेगा। बिजली गिरने से मंदिर के दरवाजे तक टूट गए हैं। माता की मूर्ति के आसपास लगाया शीशा भी टूट गया है।

इसे भी पढ़ें:  डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को बिलासपुर के नए पुलिस अधीक्षक की कमान, दिवाकर शर्मा का तबादला
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment