घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 190 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी एवं किए लोकार्पण

प्रजासत्ता।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला बिलासपुर की घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भराड़ी में इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए लगभग 190 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए और आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य का संतुलित एवं समग्र विकास सुनिश्चित कर रही है और किन्हीं कारणों से विकास से वंचित रह गए क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने 72 लाख रुपये की लागत से निर्मित घुमारवी स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए 53.32 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न उठाऊ जल आपूर्ति योजनाओं, घुमारवीं में 21.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय भवन, राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 6.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विज्ञान भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) घुमारवीं में 4.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहुद्देश्यीय हाॅल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी के लिए 2.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विद्यालय भवन, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत आपूर्ति लिमिटेड मंडल घुमारवीं के अंतर्गत 33/11 केवी उप केन्द्र नसवाल के आवर्धन कार्य के लिए 2.39 करोड़ रुपये और स्वामी विवेकानन्द राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 1.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ई-लाइब्रेरी हाॅल की आधारशिला रखीं। उन्होंने 4.46 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली नगर परिषद पार्किंग की भी आधारशिला रखी।

जय राम ठाकुर ने 82 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दधोल लदरौर सड़क वाया भराड़ी मध्यवर्ती मानक में स्तरोन्नयन के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने 5.50 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत होने वाली रोहाल खड्ड से घंडालवीं सड़क वाया लेहड़ी सरैल और 2.52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मेहरा नैन जलौन पंगवाड़ा तलाई तकरेहरा सड़क का भूमि पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा किघुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को राज्य मंत्रिमंडल में पहली बार प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आज जनसभा अलग परिस्थितियों में हुई है, सभी को सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व से ही संभव हुआ है कि इस महामारी के दौरान देश की स्थिति अधिकतम विकसित देशों से काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा समय पर लिए गए निर्णय के कारण भारत में मृत्यु दर विश्व के अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए सभी निर्णयों में उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के शुरूआती दौर में देश में पीपीई किट्स उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब देश प्रतिदिन लगभग पांच लाख पीपीई किट्स और फेस मास्क तैयार कर रहा है और अन्य देशों को भी निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60 वेंटिलेटर उपलब्ध थे, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश को 500 वेंटिलेटर और 500 आॅक्सीलिनेटर्ज उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच दशकों तक प्रदेश का नेतृत्व किया, लेकिन प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 महामारी से लड़ रही थी, कांग्रेस नेता अतिसंवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा बाहरी राज्यों में फसे 2.50 लाख लोगों की प्रदेश वापसी के निर्णय का भी विरोध किया और सरकार पर प्रदेश में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान के समक्ष 12 करोड़ रुपये का बिल प्रस्तुत किया था, जबकि सरकार ने लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने और फसे हुए लोगों की प्रदेश वापसी में 13 करोड़ रुपये व्यय किए। इससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस पार्टी अपनी ही पार्टी की छवि को मलिन करने में भी नहीं हिचकिचाती।

जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्य में तैयार की जा रही विकासात्मक परियोजनाएं समय पर पूरी की जा सकंे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में 176 करोड़ रुपये की सड़क योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण विकास की गति प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के समय से भारत एक है का नारा लगाया जा रहा है, लेकिन अनुच्छेद-370 के समाप्त होने पश्चात वास्तव में यह राष्ट्र कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक बन पाया है। उन्होंने कहा कि कई दशकों से राम जन्म भूमि का मुद्दा लंबित पड़ा था, लेकिन केन्द्र सरकार के मजबूत नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर निर्मित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया, जिससे राज्य के 2.90 लाख वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100 राज्य के लोगों की शिकायतों का उनके घरद्वार पर निवारण कर लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। जनमंच में लगभग 45 हजार शिकायतों का निवारण और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100 में एक लाख से अधिक शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि अब तक हिमकेयर योजना के अन्तर्गत एक लाख से अधिक लोगों में उपचार के लिए 92 करोड़ रूपये प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सहारा योजना के अन्तर्गत गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को प्रति माह तीन हजार रुपये प्रदान किये जा रहे हैं। केन्द्र की उज्ज्वला योजना और राज्य सरकार की हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से हिमाचल देश का पहला धुआं रहित राज्य बनकर उभरा है। हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत राज्य में 2.80 लाख निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश, विशेषकर बिलासपुर के लोग भाग्यशाली हैं कि प्रदेश के धरती पुत्र जेपी नड्डा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा का नेतृत्व कर रहे हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने उनके गृह क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें इस विधानसभा क्षेत्र के लिए 190 करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व देने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दघोल-लदरौर सड़क के स्तरोन्नयन से क्षेत्र में बेहतर सम्पर्क सुविधा का लाभ मिलेगा।

विधायक बिलासपुर सदर सुभाष ठाकुर ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के लिए आधारशिला और 13 परियोजनाएं लोकार्पित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एम्स में इस वर्ष दिसम्बर माह से ओपीडी शुरू हो जायेगी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षाें के दौरान बिलासपुर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

विधायक झण्डुत्ता जे.आर. कटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर प्रदेश में कोरोना महामारी से प्रभावी तरीके से निपट रहे हैं, इसके कारण ही पड़ोसी राज्यों की तुलना में प्रदेश की स्थिति बेहतर है। उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए लोगों से परस्पर दूरी सुनिश्चित करने और फेस मास्क का प्रयोग करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर घुमारवीं मंडल भाजपा अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने भी मुख्यमन्त्री तथा अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष स्वतन्त्र सांख्यान, उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

.0.

Tek Raj
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest News

Irfan Pathan slammed MS Dhoni: पूर्व क्रिकेटर Irfan Pathan ने MS Dhoni को लेकर दे दिया बड़ा बयान.!

Irfan Pathan slammed MS Dhoni: धर्मशाला में आयोजित आईपीएल...

Himachal: सीएम सुक्खू का भाजपा पर हमला- भाजपा नेताओं ने रुकवाई आपदा में केंद्र से मिलने वाली आर्थिक मदद.!

हरिपुरधार (सिरमौर)। Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने...

IMU CET Exam Date 2024 : यहाँ से देखें IMU CET की परीक्षा का पूरा शेड्यूल!

IMU CET Exam Date 2024: इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी ने...

HPPSC Result : पोस्ट कोड संख्या 817 के 479 पदों का परीक्षा परिणाम जारी

हमीरपुर। HPPSC Result 2024:हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPPSC Result)...

Punjab Kings Home Ground: पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड में धोनी के फैंस ज्यादा..

अनिल शर्मा | धर्मशाला Punjab Kings Home Ground: धर्मशाला क्रिकेट...

IPL 2024: धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

अनिल शर्मा | धर्मशाला IPL 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला...

More Articles

Bilaspur News: श्रीनयनादेवी के दबट में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूटे महिलाओं से गहने

बिलासपुर | Bilaspur News: बिलासपुर जिला के उपमंडल श्रीनयनादेवी जी के दबट गांव में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर ( robbed of jewelery at...

Bilaspur News: पुलिस अधिकारियों की मनमानी आमजन पर न हो हावी :- राम सिंह

सुभाष गौतम | बिलासपुर Bilaspur News: देश संविधान पर चलता है तथा हर नागरिक को उसकी रक्षा और सुरक्षा के लिए अधिकार दिए गए हैं।...

Benefits of Kachnar: औषधीय गुणों की खान है कचनार, ब्लड प्रेशर, शूगर, बैड कोलस्ट्रोल के लिए अचूक रामबाण दवाई

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं Benefits of Kachnar: हिमाचल प्रदेश में कचनार या करयाल के पेड़ों को दुनिया में सबसे खूबसूरत प्रजातियों में गिना जाता है। जब...

Bus accident in Nayanadevi: श्रीनयनादेवी में श्रद्धालुओं की बस का एक्सीडेंट, एक महिला की मौत

बिलासपुर Bus accident in Nayanadevi: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में स्थित विख्यात तीर्थ स्थल श्रीनयनादेवीजी में एक बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई।...

Bilaspur News: मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में दी 445 करोड़ रुपये की सौगात

बिलासपुर | Bilaspur News:मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान झंडूता, श्री नैना देवी जी, घुमारवीं और...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में सीरियल में दिखेंगे भाम्बला के मिलन सिंह राणा, स्टार प्लस पर होगा प्रसारित…

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: कठिन संघर्ष के बाद छोटे पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाने के लिए जिला मंडी के छोटे...

Bamboo Growers in HP : हिमाचल प्रदेश में बांस उत्पादकों के लिए बनेगी सहकारी सभा — राजेश धर्माणी

सुभाष कुमार गौतम | घुमारवीं बिलासपुर Bamboo Growers in HP: प्रदेश में बांस उत्पादकों के लिए प्रदेश सरकार एक सहकारी सभा बनाएगी। ताकि उनके द्वारा...

Attack on Former Congress MLA: पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला

बिलासपुर | Attack on Former Congress MLA: बिलासपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पार्टी के महासचिव बंबर ठाकुर पर शुक्रवार दोपहर को जानलेवा हमला...

Grand Parents Day: घुमारवीं मिनर्वा स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं बिलासपुर Grand Parents Day: घुमारवीं स्थित मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शनिवार को ग्रैंड पेरेंट्स-डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। इसका...