Bus accident in Nayanadevi: श्रीनयनादेवी में श्रद्धालुओं की बस का एक्सीडेंट, एक महिला की मौत


Bus accident in Nayanadevi:

बिलासपुर
Bus accident in Nayanadevi: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में स्थित विख्यात तीर्थ स्थल श्रीनयनादेवीजी में एक बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। जिसमे एक महिला की मौकेपर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश अलीगढ़ से काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे। इस दौरान माताजी के दर्शन के लिए आई अलीगढ़ की एक महिला विमलेश कुमारी उम्र 45 वर्ष निवासी अलीगढ़ बस की चपेट में आ गई तथा उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार आज सुबह महिला विमलेश कुमारी उम्र 45 वर्ष भी माता के दर्शनों के लिए पैदल जा रही थी कि तभी अलीगढ़ की एक बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

डीएसपी विक्रांत ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है तथा पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। बता दें कि हर वर्ष की भांति लगभग 100 से ज्यादा बसें यूपी के अलीगढ़ से माता के दर्शनों को आती हैं। गत वर्ष भी एक बस के लुढक़ जाने के कारण कुछ नुक्कसान हुआ था तथा उसी तरह से आज एक महिला बस की चपेट में आ गई तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example