सुभाष कुमार गौतम | बिलासपुर
Bilaspur News: बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत गाहर से केट नसवाल सड़क को एफडीआर तकनीक ( FDR Technique )से बनाई जाएगी। जोकि एफडीआई तकनीक से बनाई जाने वाली हिमाचल प्रदेश की पहली सड़क होगी। यह जानकारी प्रदेश सरकार में नगर, ग्राम नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने वीरवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ गाहर से केट नसवाल सड़क के निरीक्षण के उपरांत दी।
उन्होंने बताया कि इस तकनीक से तहत पुरानी रोड का उच्चीकरण किया जाता है। इसमें पुरानी रोड की गिट्टी समेत अन्य चीजों का ही रिसाइकल कर इस्तेमाल किया जाता है उन्होने बताया इस तकनीक बनी सड़क पर्यावरण मित्र , राइडिंग गुणवता, टिकाऊपन अधिक होता है ।उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चरण में प्रदेश की विभिन्न 113 सड़कें एफडीआर तकनीक का इस्तेमाल करके बनाई जाएंगी।
इस तकनीक से बनी सड़कें अधिक टिकाऊ और वाहनों के चलने के लिए बेहतर होती हैं। साथ ही, यह लागत प्रभावी और पर्यावरण अनुकूल तकनीक भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है ।

इस योजना के अंतर्गत यह सड़क अब शहरों की तरह ही चौड़ी व सपाट बनेंगी जिससे बेहतर मेंटेनेंस के साथ बेहतर आवागमन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस ग्रामीण सड़क में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए इस सड़क का ग्रामीण सड़क से मेजर डिस्टिक रोड के लिए अपग्रेड किया गया है।
- Fenugreek Seeds For Hair Growth: मेथी के उपयोग से जड़ से मजबूत हो जायेंगे आपके बाल :-शहनाज़ हुसैन
- HIMACHAL NEWS: मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांगी बल्क ड्रग पार्क के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता
- Kota Factory के सभी तीन सीजन भारत के टॉप 10 की लिस्ट में कर रहे ट्रेंड
- Solan News: नकली सीबीआई अफसर बनकर कर रहे थे गाड़ियों की चेकिंग, शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा
Bilaspur News: टोल प्लाजा पर ट्रक ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत