HIMACHAL NEWS: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गत सायं नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान नड्डा को राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में अधोसंरचना और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने राज्य के अस्पतालों में ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ चिकित्सा प्रौद्योगिकी की आवश्यकता पर बल दिया ताकि प्रदेश के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रदेश के बाहर न जाना पड़े। उन्होंने निर्माणाधीन नाहन, चम्बा और हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालयों का कार्य पूर्ण करने के लिए धनराशि की मांग की।
उन्होंने कहा कि राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने राज्य में नर्सिंग का प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों कोे सहयोग देने का भी आग्रह किया ताकि इन प्रशिक्षणार्थियों को विदेश में भी सेवाएं प्रदान करने के अवसर मिल सकें।
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश की आर्थिकी में बल्क ड्रग पार्क की महत्त्वपूर्ण भूमिका तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसरों की उपलब्धता के दृष्टिगत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस पार्क का निर्माण कार्य शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया।
केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को केन्द्र से हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के निजी सचिव आशुतोष गर्ग भी बैठक में उपस्थित थीं।
- Kota Factory के सभी तीन सीजन भारत के टॉप 10 की लिस्ट में कर रहे ट्रेंड
- Solan News: नकली सीबीआई अफसर बनकर कर रहे थे गाड़ियों की चेकिंग, शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा
- Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की ये नई बाइक, भारत में बिक्री के लिए 1 अगस्त से होगी उपलब्ध
- Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की ये नई बाइक, भारत में बिक्री के लिए 1 अगस्त से होगी उपलब्ध
- Gramin Dak Sevak Vacancy: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
- Himachal Politics: पूर्व सीएम शांता की BJP को सीख, अगले चुनाव में सरकार बनाने की करे तैयारी..!
HIMACHAL NEWS: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से 9042 करोड़ रुपये की आपदा राहत राशि जारी करने का किया आग्रह