Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ICICI Bank New Rule: ICICI बैंक ने बढ़ाए ATM और ट्रांजैक्शन शुल्क, ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा बोझ

ICICI Bank New Rule: ICICI बैंक ने बढ़ाए ATM और ट्रांजैक्शन शुल्क, ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा बोझ

ICICI Bank New Rule 2025: आईसीआईसीआई बैंक ने 1 अगस्‍त 2025 या उसके बाद खोले गए नए सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAB) में 5 गुना बढ़ोतरी की है। इसके अलावा बैंक ने बचत खातों के लिए नए शुल्क लागू किए हैं, जिसके तहत नकद जमा और निकासी पर सीमित मुफ्त लेनदेन के बाद अतिरिक्त शुल्क लगेगा। बता दें कि

ICICI बैंक द्वारा लागू किए गए नए नियम (ICICI Bank New Rule 2025) के तहत ग्राहकों को अब हर महीने केवल तीन मुफ्त नकद लेनदेन (जमा या निकासी) की सुविधा मिलेगी। इसके बाद प्रत्येक लेनदेन पर 150 रुपये का शुल्क देना होगा। साथ ही, प्रति माह 1 लाख रुपये तक की नकद जमा या निकासी मुफ्त होगी, लेकिन इस सीमा से अधिक होने पर प्रति 1,000 रुपये पर 3.5 रुपये या 150 रुपये (जो भी अधिक हो) शुल्क लिया जाएगा।

यदि एक ही लेनदेन में मुफ्त लेनदेन की संख्या और राशि की सीमा दोनों पार हो जाती हैं, तो अधिक शुल्क लागू होगा। सभी बचत खातों के लिए तीसरे पक्ष की नकद निकासी की सीमा 25,000 रुपये प्रति लेनदेन होगी।

इसे भी पढ़ें:  REITs Investment: भारत का REIT सेक्टर निवेशकों के लिए सोने की खान, 6-7% की शानदार कमाई

एक नेशनल चैनल की खबर के मुताबिक ICICI बैंक के ATM पर नकद निकासी और बैलेंस पूछताछ जैसे लेनदेन पर भी नए शुल्क लागू होंगे। मेट्रो शहरों (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) में गैर-ICICI ATM पर तीन मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) की अनुमति होगी। इसके बाद प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर 23 रुपये और गैर-वित्तीय लेनदेन पर 8.5 रुपये शुल्क लगेगा।

अन्य स्थानों पर पांच मुफ्त लेनदेन मिलेंगे, जिसके बाद यही शुल्क लागू होंगे। विदेश में ATM से निकासी पर 125 रुपये के साथ 3.5% मुद्रा रूपांतरण शुल्क और गैर-वित्तीय लेनदेन पर 25 रुपये प्रति लेनदेन देना होगा।

ICICI बैंक के अपने ATM पर प्रति माह पांच वित्तीय लेनदेन मुफ्त होंगे, लेकिन इसके बाद प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर 23 रुपये शुल्क लिया जाएगा। बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट और पिन बदलने जैसी गैर-वित्तीय सेवाएं मुफ्त रहेंगी।

इसके अलावा शाम 4:30 बजे से सुबह 9:00 बजे के बीच या बैंक की छुट्टी वाले दिन 10,000 रुपये से अधिक की नकद जमा पर 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा, जो अन्य नकद लेनदेन शुल्क से अलग होगा। डिमांड ड्राफ्ट (DD) के लिए प्रति 1,000 रुपये पर 2 रुपये (न्यूनतम 50 रुपये, अधिकतम 15,000 रुपये) शुल्क लागू होगा।

इसे भी पढ़ें:  सरकार की इस स्कीम में सिर्फ 436 रुपये में मिलेगा 2 लाख का बीमा

डेबिट कार्ड की वार्षिक फीस 300 रुपये (ग्रामीण क्षेत्रों में 150 रुपये) और कार्ड बदलने की फीस 300 रुपये निर्धारित की गई है। प्रत्येक SMS अलर्ट के लिए 15 पैसे (तिमाही में अधिकतम 100 रुपये) शुल्क लिया जाएगा। RTGS लेनदेन (ब्रांच से) के लिए 2 लाख से 5 लाख रुपये तक 20 रुपये और 5 लाख से अधिक पर 45 रुपये शुल्क होगा।

ICICI Bank New Rule 2025: लेनदेन पर शुल्क 

ICICI बैंक की ब्रांच से लेनदेन पर शुल्क इस प्रकार हैं: 10,000 रुपये तक 2.25 रुपये, 10,001 से 1 लाख रुपये तक 4.75 रुपये, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक 14.75 रुपये और 2 लाख से 10 लाख रुपये तक 24.75 रुपये। ब्रांच या फोन बैंकिंग से मासिक स्टेटमेंट लेने पर 100 रुपये शुल्क लगेगा, लेकिन ATM, iMobile या इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट लेने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। इन सभी शुल्कों पर GST भी लागू होगा।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now