Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Tesla Showroom in India: भारत में शुरू होने वाला है टेस्ला का पहला शोरूम, अगस्त माह से गाड़ियों की होगी डिलीवरी..!

Tesla Showroom in India: भारत में शुरू होने वाला है टेस्ला का पहला शोरूम, अगस्त माह से गाड़ियों की होगी डिलीवरी..!

Tesla Showroom in India: एलोन मस्क की लीडरशिप वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी टेस्ला मंगलवार को भारत में अपना पहला शोरूम खोलने वाली है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने से ही गाड़ियों की डिलीवरी शुरू हो सकती है।

यह कदम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो मार्केट में टेस्ला की औपचारिक एंट्री का संकेत है, जहां कंपनी अन्य क्षेत्रों में घटती बिक्री को संतुलित करना चाहती है। मुंबई में स्थित यह शोरूम ग्राहकों को कीमत, उपलब्ध मॉडल्स और ट्रिम ऑप्शंस की डिटेल्स देगा।

डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, ग्राहक अगले हफ्ते से ही अपनी गाड़ियां कॉन्फिगर और ऑर्डर कर सकेंगे। लेकिन टेस्ला शायद अगस्त के आखिर तक डिलीवरी शुरू कर देगी, और ग्राहक अगले हफ्ते से ही अपनी EV के लिए ऑर्डर प्लेस कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें:  Business News: कृषि वस्तुओं के निलंबन का खाद्य कीमतों और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव

ब्लूमबर्ग ने पहले ही रिपोर्ट किया था कि मुंबई का शोरूम (Tesla Mumbai Showroom) जुलाई मध्य में लॉन्च के लिए तैयार था, और चीन के फैक्ट्री से आयातित मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव SUVs का पहला बैच पहले ही भारत पहुंच चुका है। जुलाई के आखिर तक नई दिल्ली में दूसरा शोरूम भी खुलने की उम्मीद है।

वैश्विक बाजारों में टेस्ला की बिक्री में गिरावट

गौरतलब है कि टेस्ला की भारत में लंबे इंतजार के बाद एंट्री एक अहम मोड़ पर आ रही है, क्योंकि कंपनी ने दूसरी तिमाही में वैश्विक बिक्री में गिरावट की रिपोर्ट की है। मॉडल Y, जो दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली EV है, भारतीय उपभोक्ताओं की प्रीमियम EVs के लिए भूख का अहम टेस्ट होगा, खासकर जब ऊंची आयात ड्यूटीज़ के बीच । सीएफओ वैभव तनेजा ने कंपनी की Q1 अर्निंग्स कॉल में कहा था कि ये टैरिफ्स टेस्ला की भारत योजनाओं में एक बड़ी बाधा थे।

इसे भी पढ़ें:  SBI Fixed Deposit Scheme: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक के फिक्स डिपॉजिट प्लान की आखिरी तारीख बढ़ी

फाइनल रिटेल प्राइस US प्राइस से काफी ज्यादा होगी

ब्लूमबर्ग द्वारा रिव्यू किए गए डॉक्युमेंट्स में पता चला कि पांच मॉडल Y यूनिट्स को करीब ₹27.7 लाख (लगभग $32,270) की कीमत पर घोषित किया गया था। भारत में $40,000 से कम कीमत वाली पूरी तरह से बनी व्हीकल्स पर 70% की आयात ड्यूटी, साथ ही अतिरिक्त सरचार्जेज के साथ, फाइनल रिटेल प्राइस $46,630 के US स्टिकर प्राइस से काफी ज्यादा होने की उम्मीद है।

Tesla Showroom का पहला हप्ता VIPs और बिजनेस पार्टनर्स के लिए 

मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला का मुंबई शोरूम (Tesla Mumbai Showroom Starting Soon)की शुरुवात में VIPs और बिजनेस पार्टनर्स के लिए पहले हफ्ते में खोलेगा, उसके बाद अगले हफ्ते से आम जनता के लिए खुला रहेगा। हालांकि भारतीय ग्राहकों के लिए टेस्ला की प्रीमियम EVs की कीमतें और आयात ड्यूटीज़ एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। क्या टेस्ला भारतीय बाजार में अपनी जगह बना पाएगी? यह समय ही बताएगा।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now