Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जिला चंबा में 5 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द

सोलन जिला में नामांकन पत्रों की हुई जांच, 6 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

उम्मीदवार 29 अक्टूबर को 3 बजे तक ले सकेंगे नामांकन वापिस
चंबा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डी सी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव-2022 के लिए दाखिल सभी नामांकन पत्रों की जांच की । इस दौरान 5 नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई जाने पर उन्हें अस्वीकार किया गया। जिला में कुल 29 उम्मीदवारों के नामांकन जांच पर सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 29 अक्टूबर को 3 बजे तक नामांकन वापिस ले सकेंगे l उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अवधि के दौरान जिला में कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे,

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के चंबा में अलसुबह लगे भूकंप के झटके,2.4 मापी गई तीव्रता

उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रत्याशियों, चुराह से 2 प्रत्याशियों के तथा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से 1 प्रत्याशी का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया है।
इसके अलावा भरमौर तथा भटियात विधानसभा क्षेत्रों से कोई भी नामांकन रद्द नहीं हुआ है l

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment