Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

डॉ संजय कुमार धीमान की पुस्तक कैट्स ऑफ हिमालया पुस्तक के द्वितीय संस्करण का किया विमोचन

कैट्स ऑफ हिमालया पुस्तक

प्रधान सचिव एवं वित्त आयुक्त राजस्व और जनजातीय मामले ओंकार शर्मा ने डॉ संजय कुमार धीमान द्वारा लिखित पुस्तक कैट्स ऑफ हिमालया के द्वितीय संस्करण का मंगलवार को विमोचन किया । डॉ. संजय कुमार धीमान द्वारा लिखित इस पुस्तक में हिमालय क्षेत्र में दुर्लभ बिल्ली प्रजाति के विभिन्न वन्यजीवों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है ।

ओंकार शर्मा ने इनके प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि यह पुस्तक वन्य जीव प्रजातियों में रुचि रखने वाले जिज्ञासु लोगों और शोधार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण होगी । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक वूमेन डेवलपमेंट थ्रो माइक्रोफाइनांसिंग का हाल ही में विमोचन किया था ।

इसे भी पढ़ें:  Chamba News: HRTC बस में सवार 2 लोगों से पकड़ी 663 ग्राम चरस

पुस्तक में हिमालय क्षेत्र की सभी दुर्लभ बिल्ली प्रजातियों के व्यवहार और विभिन्न वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में रहने वाले बर्फानी तेंदुआ ,सामान्य तेंदुआ ,जंगली बिल्ली , घरेलू बिल्ली,लेपर्ड कैट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ इनके मानव के साथ व्यवहार को भी अंकित किया गया है ।

गौरतलब है कि डॉ संजय कुमार धीमान हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में वर्ष 2011 बैच के अधिकारी हैं । वे वर्तमान में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के पद पर कार्यरत हैं । मूल रूप से कांगड़ा ज़िला के रहने वाले डॉ संजय कुमार धीमान कवि एवं साहित्यकार भी हैं । पुस्तक को आर्यन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किया गया है । जिसे पाठकों द्वारा सराहा जा रहा है ।

इसे भी पढ़ें:  चंबा और लाहौल-स्पीति में महसूस हुए भूकंप के झटके
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment