Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba News: HRTC बस में सवार 2 लोगों से पकड़ी 663 ग्राम चरस

Chamba News: HRTC बस में सवार 2 लोगों से पकड़ी 663 ग्राम चरस

चम्बा | 28 सितम्बर
Chamba News: चम्बा जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार 2 लोगों से 663 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों की पहचान होशियारा (45) पुत्र किशन चंद गांव वालुई डाकघर लेसुई तहसील चुराह और दूसरे व्यक्ति की पहचान रोहित मेहरा (29) पुत्र रंजीत मेहरा निवासी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है।

आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार को पुलिस चैक पोस्ट तुनुहट्टी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स चम्बा-कांगड़ा टीम व पुलिस चैक पोस्ट तुनुहट्टी की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी।

इसे भी पढ़ें:  इशांत भारद्वाज के गानों पर झूमा पंडाल

पुलिस की टीम इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे भंजराड़ू से कांगड़ा की ओर जा रही निगम की बस को पुलिस दल द्वारा जांच के लिए रोका गया। इस दौरान बस में बैठे 2 लोगों के बैग की तलाशी ली गई तो उनसे 663 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की है।

Chamba News: चंबा की दो बेटियों ने राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, अब नेशनल के हुआ चयन

राहुल गांधी अब दिल्ली में फर्नीचर कारीगरों से मिलने पहुंचे

हिमाचल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ किए 12,500 से अधिक चालान, वसूला 8.19 करोड़ रुपये जुर्माना

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment