Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Manimahesh Yatra 2025: पंजाब के तीन श्रद्धालुओं की मणिमहेश यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से मौत..!

Manimahesh Yatra 2025 मणिमहेश शिखर – जहाँ मिलते हैं आस्था और प्रकृति

Manimahesh Yatra 2025: हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु की सूचना मिली है। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अमन और रोहित, जो पठानकोट के निवासी हैं, और 26 वर्षीय अनमोल, जो गुरुदासपुर का निवासी है, के रूप में हुई है।

ये सभी युवक पंजाब के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, यात्रा के दौरान इन तीनों की जान ऑक्सीजन की कमी के कारण गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भरमौर लाया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अमन को रात में कमल कुंड से रेस्क्यू किया गया, लेकिन गौरीकुंड में उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, रोहित की मृत्यु कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से हुई।

इसे भी पढ़ें:  विधानसभा अध्यक्ष ने मृतक मनोहर के परिवार से मिलकर व्यक्त की संवेदनाएं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसडीएम भरमौर ने बताया कि पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं। भारी बारिश के कारण पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे कई मणिमहेश यात्री फंसे हुए हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल