Manimahesh Yatra 2025: हिमाचल प्रदेश के मणिमहेश यात्रा के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु की सूचना मिली है। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अमन और रोहित, जो पठानकोट के निवासी हैं, और 26 वर्षीय अनमोल, जो गुरुदासपुर का निवासी है, के रूप में हुई है।
ये सभी युवक पंजाब के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, यात्रा के दौरान इन तीनों की जान ऑक्सीजन की कमी के कारण गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भरमौर लाया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अमन को रात में कमल कुंड से रेस्क्यू किया गया, लेकिन गौरीकुंड में उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, रोहित की मृत्यु कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसडीएम भरमौर ने बताया कि पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश के कारण मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं। भारी बारिश के कारण पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे कई मणिमहेश यात्री फंसे हुए हैं।
- Himachal School Holiday Today: भारी बारिश के चलते हिमाचल के चार जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, सुरक्षा के लिए प्रशासन सतर्क
- Fact Check: कालका-शिमला फोरलेन पर पानी के बहने का वीडियो वायरल, जानिए क्या है इस वीडियो की सच्चाई..!!
















