Bigg Boss 19: कलर्स चैनल पर स्ट्रीम होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर है। दरअसल , बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इस बार कुछ खास लेकर आ रहा है, जो दर्शकों को रोमांच से भर देगा। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स को अपने फैसले खुद लेने की पूरी आजादी मिलेगी, जो शो को पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प बनाएगा।
इसके अलावा, पहली बार एक AI कंटेस्टेंट भी घर में नजर आ सकता है, जो इस शो को तकनीकी रूप से नया आयाम देगा। इस शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को जियोसिनेमा पर रात 9 बजे होगा। इस बार शो की थीम है घरवालों की सरकार यानी अब फैसला बिग बॉस नहीं बल्कि घरवाले खुद लेंगे। हर निर्णय –जैसे नॉमिनेशन, एविक्शन, या टास्क की जिम्मेदारियां कंटेस्टेंट्स आपसी बातचीत और रणनीति से तय करेंगे। इससे शो में राजनीति, एलायंस और पावर प्ले और भी तीखा और रोमांचक होने वाला है।
कई मीडिया चैनल की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बार बिग बॉस के घर में इंसान ही नहीं, बल्कि AI कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री हो सकती है। UAE की AI डॉल हबूबू और भारत की पहली वर्चुअल पर्सनैलिटी काव्या मेहरा इस सीजन में शामिल हो सकती हैं। काव्या मेहरा एक वर्चुअल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो खुद को ट्रैवलर, मदर और मोटिवेटर के रूप में पेश करती हैं। अगर ये AI कंटेस्टेंट्स घर में आते हैं, तो ये बिग बॉस के इतिहास में तकनीक और मनोरंजन का अनोखा मेल होगा।
इसके अलावा सलमान खान इस बार पहले तीन महीने शो को होस्ट करेंगे, जिसके बाद उनकी जगह पर करण जौहर, फराह खान या अनिल कपूर जैसे अन्य सेलेब्स की होस्टिंग देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान को इस बार होस्टिंग के लिए 120 से 150 करोड़ रुपये तक की भारी-भरकम फीस दी जा रही है, जो उन्हें भारत के सबसे महंगे टीवी होस्ट्स में शामिल कर देती है।

Bigg Boss 19 Contestants: सस्पेंस बरक़रार है, प्रतिभागियों की लिस्ट पर अभी भी पर्दा
उल्लेखनीय है कि Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन टीवी इंडस्ट्री, सोशल मीडिया और रियल लाइफ से कई चर्चित और विवादित चेहरे शो में दिखाई दे सकते हैं।शो में लगभग 15 प्रतिभागी शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो सकती हैं।
बिग बॉस 19 के इस नए सीजन के साथ सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। क्या AI कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनेगा और कंटेस्टेंट्स अपने फैसलों से क्या कमाल दिखाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि कई रिपोर्ट्स के अनुसार अपूर्वा मुखीजा, राज कुंद्रा, राम और गौतमी कपूर, तनुश्री दत्ता, मुनमुन दत्ता, और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ शामिल हैं। लेकिन क्या ये सितारे सचमुच इस शो का हिस्सा बनेंगे, यह रहस्य अभी भी बना हुआ है।
- Saiyaara OTT Release: सैयारा फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी
- धनुष, रश्मिका और नागार्जुन की फिल्म Kuberaa बड़े पर्दे के बाद OTT पर धमाल मचाने को तैयार, जानिए स्ट्रीमिंग डेट और प्लेटफॉर्म
- Rajinikanth की फिल्म Coolie की कहानी लीक! इस किरदार में नजर आएंगे एक्टर
- ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ की जीत के बाद Elvish Yadav, OTT पर धमाल मचाने को तैयार, 16 रियलिटी स्टार्स के साथ दिखाएंगे रोमांचक टक्कर
- रवि दुबे Ramayana में लक्ष्मण के रूप में आएंगे नजर, सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीरें











