Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Celebrity Laughter Chefs-2: निमरत कौर की एंट्री पर एल्विश यादव ने दिखाया फ्लर्टी अंदाज़, भारती सिंह ने लगाई मज़ेदार क्लास!

Celebrity Laughter Chefs-2: निमरत कौर की एंट्री पर एल्विश यादव ने दिखाया फ्लर्टी अंदाज़, भारती सिंह ने लगाई मज़ेदार क्लास!

Celebrity Laughter Chefs-2: ‘सिलेब्रिटी लाफ्टर शेफ्स 2’ में हंसी का तड़का लगाने पहुंचीं एक्ट्रेस निमरत कौर, और उनके आते ही सेट पर माहौल बन गया फुल-ऑन मस्ती वाला! कंटेस्टेंट्स तो निमरत को देखकर झूमे ही, लेकिन सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं यूट्यूबर एल्विश यादव ने, जिन्होंने निमरत के साथ फ्लर्टिंग का कोई मौका नहीं छोड़ा।

ये देख बाकी सबके तो होश उड़ गए! और फिर आईं हमारी कॉमेडी क्वीन भारती सिंह, जिन्होंने एल्विश की ऐसी खिंचाई की कि सेट पर ठहाकों की बाढ़ आ गई। मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो ड्रॉप किया है, जिसने फैंस की धड़कनें और तेज़ कर दी हैं।

निमरत की एंट्री, फैंस का जोश हाई!

निमरत कौर को ‘लाफ्टर शेफ्स’ के मज़ेदार मंच पर देख फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। हर कोई इस धमाकेदार एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है, जो इस वीकेंड जियो हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। प्रोमो में निमरत और एल्विश की नोंकझोंक ने सबका दिल जीत लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

एल्विश की फ्लर्टिंग, भारती का मज़ेदार तड़का

प्रोमो में निमरत, एल्विश से मज़ाक में कहती हैं, “पहली बार तुम्हें स्माइल करते देखा!” इस पर एल्विश फटाक से जवाब देते हैं, “अरे, मैं तो हर वक्त स्माइल ही करता हूँ!” उनकी ये फ्लर्टी बातचीत देख बाकी कंटेस्टेंट्स दंग रह गए। तभी भारती सिंह ने मौके पर चौका मारा और एल्विश को चिढ़ाते हुए कहा, “एल्विश भाई के सामने कोई फ्लर्ट कर सकता है भला?” बस फिर क्या, एल्विश हंसते हुए बोले, “मैंने तो फ्लर्ट किया ही नहीं!” ये सुनकर सेट पर हंसी का गुब्बारा फूट पड़ा।

इसे भी पढ़ें:  Tiger 3 : प्राइम वीडियो ने यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर टाइगर 3 के ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर का किया एलान !

फैंस बोले- निमरत-एल्विश की जोड़ी है सुपरहिट!

प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस निमरत और एल्विश की केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक फैन ने लिखा, “एल्विश और निमरत की मस्ती देख दिल खुश हो गया। ये जोड़ी दोबारा दिखनी चाहिए!” वहीं, भारती की टाइमिंग को भी खूब सराहा जा रहा है। एक यूज़र ने कमेंट किया, “भारती जैसी कॉमेडी कोई नहीं कर सकता, बिना अजीब लगे हंसाने का टैलेंट सिर्फ उनके पास है!”

Celebrity Laughter Chefs-2 में वेब सीरीज़ प्रमोशन के लिए पहुंचीं निमरत

बता दें, निमरत कौर शो में अपनी नई वेब सीरीज़ ‘कुल: द लेगेसी ऑफ रायसिंग्स’ को प्रमोट करने आई थीं, जिसमें उनके साथ एक्टर अमोल पराशर भी नज़र आए। ये सीरीज़ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

इसे भी पढ़ें:  Ekta R Kapoor 30 सालों का सफर ! इंडस्ट्री से पहले खुद को विकसित करने वाली क्रिएटर!
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इस वीकेंड ‘सिलेब्रिटी लाफ्टर शेफ्स 2’ का ये एपिसोड हंसी, मस्ती और फ्लर्टी मज़ाक का फुल डोज़ लेकर आ रहा है!
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now