Mirzapur Season 4 Release Timeline Update: पंकज त्रिपाठी अभिनीत ओटीटी पर लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। बेब सीरीज देखने के शौकीनों ने इसके तीनों सीजन को देखा होगा। अब चौथे सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। जिसके चलते इन दिनों सीजन 4 (Mirzapur Season 4) के चर्चा चल रही है।
कुछ साल पहले अमेज़न प्राइम वीडियो पर एक धमाकेदार वेब सीरीज लॉन्च हुई, जिसे हम सब “मिर्ज़ापुर” के नाम से जानते हैं। एक बारात में हुई मामूली सी घटना ने मिर्ज़ापुर के अराजक शहर में दो परिवारों के बीच खूनी जंग की शुरुआत कर दी।
इस तूफानी संघर्ष को सभी ने बारीकी से देखा और उससे इतना प्रभावित हुए कि मेकर्स को सीरीज को आगे बढ़ाना पड़ा। अब तक मिर्ज़ापुर के 3 सीजन रिलीज़ हो चुके हैं, और फैंस के बीच मिर्ज़ापुर सीजन 4 की चर्चा जोरों पर है। इस सीरीज में खूनी संघर्ष इतना गहरा गया कि अब ये पावर और लालच का एक रोमांचक खेल बन चुका है।
मिर्ज़ापुर वेब सीरीज की स्टार कास्ट
पंकज त्रिपाठी इस वेब सीरीज में कालीन भैया के शानदार रोल में नजर आते हैं, जबकि अली फजल गुड्डू पंडित के किरदार से धमाल मचा रहे हैं। श्वेता त्रिपाठी शर्मा और रसिका दुगल (बीना त्रिपाठी) अपनी दमदार अदाकारी से जान डाल रही हैं।
इसके अलावा, विजय वर्मा शत्रुघ्न त्यागी, ईशा तलवार माधुरी यादव, अंजुम शर्मा शरद शुक्ला, और प्रियांशु पेन्युली रॉबिन अग्रवाल के रोल में कमाल कर रहे हैं, साथ ही कई अन्य टैलेंटेड कलाकार भी सीरीज को और रोचक बना रहे हैं।
इसी बीच खबरें आ रही हैं कि मिर्ज़ापुर सीजन 4 में नए चेहरों की एंट्री हो सकती है, और कुछ पुराने फेवरेट भी वापसी कर सकते हैं!
Mirzapur Web Series को लेकर फिल्म भी हो सकती है रिलीज़?
इसके अलावा, अगर इस सीरीज के फिल्म वर्जन की बात करें, तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। यह भारत की पहली वेब सीरीज होगी, जिसे बड़े पर्दे पर भी उतारा जाएगा, और इस खबर से जुड़ी कई डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं। इन खबरों के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा!
Mirzapur Season 4 को कब रिलीज़ किया जायेगा ?
अभी के लिए जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार Mirzapur Season 4 को इस साल ही रिलीज़ किया जा सकता है। हालाँकि, अभी तक के लिए इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसका मतलब है कि ऑफिसियल रिलीज़ डेट को लेकर अभी तक मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसा माना जा रहा है कि मिर्ज़ापुर सीजन 4 को 2025 में ही रिलीज़ किया जा सकता है।












