Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Phir Aayi Hasseen Dillruba के दिल्ली प्रमोशनल इवेंट के दौरान तापसी पन्नू ने टीम को दिया टेस्टी ट्रीट!

Phir Aayi Hasseen Dillruba के दिल्ली प्रमोशनल इवेंट के दौरान तापसी पन्नू ने टीम को दिया टेस्टी ट्रीट!

Phir Aayi Hasseen Dillruba: तापसी पन्नू, जो अल्टरनेटिव बॉक्स ऑफिस की क्वीन हैं, इस महीने डबल रिलीज के लिए तैयार हैं। उनकी मच अवेटेड फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा का सीक्वल 9 अगस्त को रिलीज होने वाला है, जबकि ड्रामा-कॉमेडी खेल खेल में 15 अगस्त को दस्तक देने के लिए तैयार है। कहना गलत नहीं होगा की अगस्त तापसी का महीना बनने वाला है।

फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का प्रमोशन कर रहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू,हाल ही में प्रमोशनल इवेंट के लिए दिल्ली में रुकीं। जहां, उनके पिता लंच में सबके लिए छोले भटूरे लेकर आए। प्रमोशंस के करीब नजदीकी सूत्र ने कहा है, “तापसी के पिता ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के प्रमोशन के दौरान सभी के लिए छोले भटूरे लेकर आए थे।

इसे भी पढ़ें:  Tumbad Re-Release: तुम्बाड की री-रिलीज़ फैंस का शानदार समर्थन और बॉक्स ऑफिस पर धमाल!
Phir Aayi Hasseen Dillruba के दिल्ली प्रमोशनल इवेंट के दौरान तापसी पन्नू ने टीम को दिया टेस्टी ट्रीट!
Phir Aayi Hasseen Dillruba के दिल्ली प्रमोशनल इवेंट के दौरान तापसी पन्नू ने टीम को दिया टेस्टी ट्रीट!

” सूत्र ने यह भी बताया कि यह एक बार की बात नहीं है, बल्कि एक रस्म है जिसे तापसी पन्नू, दिल्ली में अपने सभी प्रमोशन के दौरान निभाती हैं। इस सूत्र ने आगे यह भी कहा, “इसके अलावा जब भी वह दिल्ली में अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए जाती हैं, तो अपने पिता से अपने घर के पास की जगह से छोले भटूरे लाने के लिए कहती हैं। यह कुछ ऐसा है जो वह हर बार करती हैं।”

तापसी पन्नू, को खाना बहुत पसंद है और वह अपने बिजी वर्क शेड्यूल के बावजूद, जब भी मौका मिलता है, वह अपने पसंदीदा डिशेज को एंजॉय करती हैं। ओलंपिक 2024 के लिए पेरिस की अपनी हालिया ट्रिप के दौरान, तापसी को खूबसूरत साड़ियों में घूमते और क्रोइसैन और दूसरे लोकल खाने की चीजों को एंजॉय करते हुए देखा गया।

इसे भी पढ़ें:  प्राइम वीडियो पर ज़ाकिर खान के नए स्टैंड-अप स्पेशल 'Delulu Express' का ग्लोबल प्रीमियर, इस दिन होगा रिलीज़!

फिल्म “हसीन दिलरुबा” का सीक्वल है, Phir Aayi Hasseen Dillruba

तापसी पन्नू, की “फिर आई हसीन दिलरुबा”, 2021 की फिल्म “हसीन दिलरुबा” का सीक्वल है, जो कुछ ओटीटी फिल्मों में से एक है जिसका सीक्वल बनाया जा रहा है। इस अगस्त में “फिर आई हसीन दिलरुबा” और “खेल खेल में” की रिलीज़ के साथ, यह तापसी का महीना बनने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Khushwant Singh Litfest 2025: अमोल पालेकर और संध्या गोखले ने सेंसरशिप को "गुंडागर्दी" बताकर विरोध की हुंकार भरी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.