Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Prime Video की ‘Be Happy’ का पहला गाना ‘सुल्ताना’ हुआ रिलीज, दिखी नोरा फतेही की जबरदस्त एनर्जी..!

Prime Video की 'Be Happy' का पहला गाना ‘सुल्ताना’ हुआ रिलीज, दिखी नोरा फतेही की जबरदस्त एनर्जी..!

Prime Video’s Be Happy Movie: प्राइम वीडियो और टी सीरीज ने साथ मिलकर अपनी अपकमिंग ओरिजिनल फिल्म बी हैप्पी का पहला गाना सुल्ताना रिलीज कर दिया है। इस एनर्जी से भरपूर ट्रैक को सुनिधि चौहान और मीका सिंह ने गाया है, लेकिन असली धमाका किया है नोरा फतेही ने। नोरा ने सिर्फ अपने दमदार रैप से आग नहीं लगाई, बल्कि अपने जबरदस्त डांस मूव्स से स्क्रीन पर तहलका मचा दिया।

इस गाने ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नोरा एंटरटेनमेंट की क्वीन हैं। फिल्म बी हैप्पी की कहानी इमोशंस, डांस और हंसी-मजाक का परफेक्ट मिक्स है। इसमें अभिषेक बच्चन शिव के रोल में नजर आएंगे, जो एक डेडिकेटेड सिंगल फादर हैं। वहीं, इनायत वर्मा उनकी प्यारी और चुलबुली बेटी धरा के किरदार में दिखेंगी। ये बाप-बेटी की जोड़ी जिंदगी की चुनौतियों का सामना करते हुए कैसे अपनी दुनिया खुशहाल बनाती है, यही फिल्म की कहानी का दिल है।

हर्ष उपाध्याय के कंपोज किए हुए और प्रणव वत्स, हर्ष उपाध्याय और सुकृति भारद्वाज के लिखे हुए लिरिक्स के साथ, सुल्ताना एक ऐसा धमाकेदार ट्रैक है जो पहले बीट से ही ध्यान खींच लेता है। इसमें सुनिधि चौहान की दमदार आवाज, मीका सिंह का ट्रेडमार्क स्वैग और नोरा फतेही का जबरदस्त रैप मिलकर एक ऐसा म्यूजिक वीडियो बनाते हैं, जो देखने लायक है। धमाकेदार बीट्स, शानदार कोरियोग्राफी और स्टार पावर से भरा यह गाना हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देगा। नोरा ने इस वीडियो में सिर्फ अपने मूव्स से ही नहीं, बल्कि अपने रैप से भी आग लगा दी है। उनके जबरदस्त फुटवर्क से लेकर आइकॉनिक हुक स्टेप तक, हर फ्रेम में नोरा की कमाल की स्क्रीन प्रेजेंस दिखती है। सुल्ताना ना सिर्फ एक गाना है, बल्कि एक डांस एंथम है, जो आने वाले दिनों में हर पार्टी प्लेलिस्ट का हिस्सा बनने वाला है।

इसे भी पढ़ें:  ACV Teaser Release: आशीष चंचलानी ने किया बड़ा एनाउनसमेंट! ACV की होगी वापसी!

Sultana (Video Song): Nora Fatehi | Prabhu Deva | Be Happy | Mika Singh | Sunidhi Chauhan | Harsh

गाने पर अपने विचार साझा करते हुए सुनिधि चौहान ने कहा, “कुछ गाने ऐसे होते हैं जो आपको सिर्फ पैरों से ताल मिलाने पर मजबूर करते हैं, और फिर कुछ गाने ऐसे होते हैं जो आपको उठकर नाचने पर मजबूर कर देते हैं—’सुल्ताना’ बिल्कुल वैसा ही है! पहली बार जब मैंने यह ट्रैक सुना, तो मुझे समझ आ गया कि इसमें एकदम परफेक्ट ऐटिट्यूड, ग्रूव और एनर्जी है। इसे रिकॉर्ड करना वाकई कमाल का अनुभव था। उम्मीद है कि लोगों को भी यह गाना उतना ही पसंद आएगा जितना हमें इसे बनाने में मजा आया!”

नोरा फतेही ने गाने में अपने रैप और परफॉर्मेंस को लेकर कहा, “यह गाना सच में धमाकेदार है! मेरे इंटरनेशनल सिंगल ‘स्नेक’ की जबरदस्त सफलता के बाद, ‘सुल्ताना’ पर रैपर के तौर पर फीचर होना मेरे म्यूजिक करियर के लिए एक परफेक्ट मूव है। मुझे हमेशा नई सीमाओं को तोड़ना पसंद है, और इस ट्रैक पर रैप करना मेरे लिए एक जबरदस्त एक्साइटिंग एक्सपीरियंस रहा। इसमें वही जोश और कॉन्फिडेंस है, जो आपको बिंदास बनने की हिम्मत देता है! यह वही एनर्जी है, जो आपको अपनी फीमिनिनिटी को सेलिब्रेट करते हुए डांस फ्लोर पर आग लगाने का मौका देती है। यही वाइब हमने इस म्यूजिक वीडियो में भी उतारी है। मेरे इनिशिएटिव #DanceWithNora के जरिए मैं हमेशा लोगों को कॉन्फिडेंस के साथ खुद को एक्सप्रेस करने के लिए मोटिवेट करती हूं—और यह ट्रैक भी उसी स्पिरिट को कैप्चर करता है। यह फास्ट है, मजेदार है, स्टाइल से भरपूर है, और मैं वादा करती हूं—पहली बार सुनते ही यह आपके दिमाग में बस जाएगा!”

इसे भी पढ़ें:  Oo Antava Oo Oo Antava: सोशल मीडिया पर मचा धमाल: ऊ अंटावा गाने में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की केमिस्ट्री की हो रही कल्पना!

मीका सिंह ने गाने में अपनी सिग्नेचर एनर्जी लाने पर कहा, “यह ट्रैक एकदम धमाकेदार है! बीट्स जबरदस्त हैं, वोकल्स में गज़ब की ताकत है, और इसकी एनर्जी तो बस छू लेने वाली है। इसमें देसी स्वैग और ग्रूव का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो बजते ही आपको नाचने पर मजबूर कर देगा!”

रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले लिज़ेल रेमो डिसूजा द्वारा प्रोड्यूस और रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म बी हैप्पी में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासर और इनायत वर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि जॉनी लीवर और हरलीन सेठी सपोर्टिंग रोल में दिखेंगे। यह फिल्म 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव प्रीमियर के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें:  Prime Video हिंदी ओरिजिनल मूवी मस्त में रहने का 8 दिसंबर को प्रीमियर करेगा
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now