
गाने पर अपने विचार साझा करते हुए सुनिधि चौहान ने कहा, “कुछ गाने ऐसे होते हैं जो आपको सिर्फ पैरों से ताल मिलाने पर मजबूर करते हैं, और फिर कुछ गाने ऐसे होते हैं जो आपको उठकर नाचने पर मजबूर कर देते हैं—’सुल्ताना’ बिल्कुल वैसा ही है! पहली बार जब मैंने यह ट्रैक सुना, तो मुझे समझ आ गया कि इसमें एकदम परफेक्ट ऐटिट्यूड, ग्रूव और एनर्जी है। इसे रिकॉर्ड करना वाकई कमाल का अनुभव था। उम्मीद है कि लोगों को भी यह गाना उतना ही पसंद आएगा जितना हमें इसे बनाने में मजा आया!”
नोरा फतेही ने गाने में अपने रैप और परफॉर्मेंस को लेकर कहा, “यह गाना सच में धमाकेदार है! मेरे इंटरनेशनल सिंगल ‘स्नेक’ की जबरदस्त सफलता के बाद, ‘सुल्ताना’ पर रैपर के तौर पर फीचर होना मेरे म्यूजिक करियर के लिए एक परफेक्ट मूव है। मुझे हमेशा नई सीमाओं को तोड़ना पसंद है, और इस ट्रैक पर रैप करना मेरे लिए एक जबरदस्त एक्साइटिंग एक्सपीरियंस रहा। इसमें वही जोश और कॉन्फिडेंस है, जो आपको बिंदास बनने की हिम्मत देता है! यह वही एनर्जी है, जो आपको अपनी फीमिनिनिटी को सेलिब्रेट करते हुए डांस फ्लोर पर आग लगाने का मौका देती है। यही वाइब हमने इस म्यूजिक वीडियो में भी उतारी है। मेरे इनिशिएटिव #DanceWithNora के जरिए मैं हमेशा लोगों को कॉन्फिडेंस के साथ खुद को एक्सप्रेस करने के लिए मोटिवेट करती हूं—और यह ट्रैक भी उसी स्पिरिट को कैप्चर करता है। यह फास्ट है, मजेदार है, स्टाइल से भरपूर है, और मैं वादा करती हूं—पहली बार सुनते ही यह आपके दिमाग में बस जाएगा!”
मीका सिंह ने गाने में अपनी सिग्नेचर एनर्जी लाने पर कहा, “यह ट्रैक एकदम धमाकेदार है! बीट्स जबरदस्त हैं, वोकल्स में गज़ब की ताकत है, और इसकी एनर्जी तो बस छू लेने वाली है। इसमें देसी स्वैग और ग्रूव का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जो बजते ही आपको नाचने पर मजबूर कर देगा!”
रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले लिज़ेल रेमो डिसूजा द्वारा प्रोड्यूस और रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म बी हैप्पी में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासर और इनायत वर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि जॉनी लीवर और हरलीन सेठी सपोर्टिंग रोल में दिखेंगे। यह फिल्म 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव प्रीमियर के लिए तैयार है।