Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Hatt Ja Baaju : युध्रा का लेटेस्ट सॉन्ग “हट जा बाजू” हुआ रिलीज!

Hatt Ja Baaju : युध्रा का लेटेस्ट सॉन्ग "हट जा बाजू" हुआ रिलीज!

Yudhra’s latest song Hatt Ja Baaju Released : एक्सेल एंटरटेनमेंट “युध्रा” के साथ एक थ्रिलिंग एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार है। दो एक्शन से भरपूर ट्रेलर, एक रोमांटिक सॉन्ग “साथिया” और एक हाई-एनर्जी पार्टी सॉन्ग “सोहनी लगदी” रिलीज़ करने के बाद, उन्होंने अब अपना लेटेस्ट ट्रैक “हट जा बाजू” को रिलीज़ कर दिया है।

सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल पर फिल्माए गए इस स्टाइलिश ट्रैक (Hatt Ja Baaju) में दोनों स्टार्स को जबरदस्त और स्टाइल के साथ एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए दिखाया गया है।

जब सिद्धांत चतुवेर्दी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल ने पुणे के एक कॉलेज इवेंट में “हट जा बाजू” लॉन्च किया, तब फिल्म और गाने को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया। ये ट्रैक ना सिर्फ राघव जुयाल के 4 साल बाद डांस में वापसी को मार्क करता है, बल्कि उनके जबरदस्त मूव्स को सिद्धांत के साथ शोकेस भी करता है। ये एक लाइवली और स्टाइलिश सॉन्ग है, जिसमें बहुत सारा ग्रूव है और जो दोनों स्टार्स के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री को हाईलाइट करता है।

इसे भी पढ़ें:  जानिए! शमी ने क्यों कहा- हमने न्यूजीलैंड को हरा दिया, तो जीत का क्रेडिट ओस को दिया जा रहा, भारत हार जाता तो लोग आलोचना करते

“हट्ट जा बाजू” (Hatt Ja Baaju) में केली डिलीमा, विशाल ददलानी और अर्श मोहम्मद ने अपनी दमदार आवाज़ दी है, जबकि गीतकार मशहूर जावेद अख्तर हैं। इसे शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया है और पीयूष-शाजिया ने कोरियोग्राफ किया है। यह गाना फिल्म के लिए लोगों का उत्साह बढ़ाने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)


एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस, “युध्रा” 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल जैसे शानदार कलाकार हैं, जो एक यादगार सिनेमाई अनुभव का वादा करते हैं।

इसे भी पढ़ें:  ग्लोबल मंच पर फिर चमकेगी Sanjay Leela Bhansali की देवदास..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now