Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Zoya Akhtar Birthday Special: ऐसी मास्टरपीस फिल्में जो आज भी हैं मूवी लवर्स की पसंद!

Zoya Akhtar Birthday Special: ऐसी मास्टरपीस फिल्में जो आज भी हैं मूवी लवर्स की पसंद!

Zoya Akhtar Birthday Special: जोया अख्तर के बर्थडे (Zoya Akhtar Birthday) के मौके पर यह सही मौका है, इंडियन सिनेमा में उनके शानदार योगदान का जश्न मनाने के लिए। डायरेक्टर अपनी स्ट्रॉन्ग स्टोरी टेलिंग और खूबसूरत विजुअल्स को मिलाकर पेश करने के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्में अक्सर पेचीदा इंसानों रिश्तों, समाझिक नियम, और मॉडर्न लाइफ की बारीकियों को तलाशती हैं।

तो चलिए Zoya Akhtar के द्वारा बनाई गई मास्टरपीस पर नजर डालते हैं, जो आज भी मूवी लवर्स के वॉचलिस्ट में शामिल रहती हैं।

लक बाय चांस

जोया (Zoya Akhtar) ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू लक बाय चांस से किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान का स्पेशल अपीयरेंस भी था। ये फिल्म बॉलीवुड के पर्दे के पीछे की दुनिया से रूबरू कराती है, जिसमें महत्वाकांक्षी अभिनेताओं के सफर को असलियत के साथ थोड़ा ग्लैमर मिला कर पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Chakka Jaam Bhojpuri Song: बिहारी लोक संस्कृति का जादू बिखेरता है दीपक का गाना'चक्का जाम हो जाई'

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

इसके बाद आई “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” (2011), जो दर्शकों को स्पेन की एक शानदार रोड ट्रिप पर ले जाती है, जिसमें दोस्ती और आत्म-खोज की कहानी को खूबसूरती से पेश किया गया है। इस फिल्म के शानदार विजुअल्स और दिल को छू लेने वाली कहानी ने अख्तर द्वारा किया गए ह्यूमन और गहराई के मिश्रण को दर्शाया है। इसने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है और आज भी यह लोगों की वॉच लिस्ट में सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक बनीं हुई है।

दिल धड़कने दो

2015 में आई फिल्म दिल धड़कने दो ने लग्जरी क्रूज पर पारिवारिक रिश्तों को नया नजरिए दिया। एक डाइवर्स कास्ट के साथ, अख्तर ने प्यार, वफ़ादारी, और सामाज की उम्मीदों जैसे थीम को बखूबी पेश किया, जिससे उनकी किरदारों पर आधारित कहानी कहने की कला का पता चला।

इसे भी पढ़ें:  Phir Aayi Hasseen Dillruba के दिल्ली प्रमोशनल इवेंट के दौरान तापसी पन्नू ने टीम को दिया टेस्टी ट्रीट!

मेड इन हेवन सीरीज

उनकी वेब सीरीज़, मेड इन हेवन (2019) ने इंडियन वेडिंग पर आधुनिक नजरिए को अपने अनोखे स्टाइल के साथ पेश किया। यह सीरीज़ दो वेडिंग प्लानर्स के लाइफ के इर्द गिर्द घूमती है। यह सीरीज कैची स्टोरीज के साथ रंगीन विजुअल्स को जोड़ते हुए क्लास, सेक्सुअलिटी और ट्रेडिशन जैसे मुद्दों को छूती हैं।

गली बॉय

गली बॉय (2019), स्ट्रीट रैपर्स के जीवन से प्रेरित है, जिसमें अख्तर के क्रिएटिव आइडियाज को दर्शाया गया है। इस फिल्म में संगीत को भावनाओं को व्यक्त करने के एक तरीके के रूप में पेश किया गया है, जिसमें रोमांचक प्रदर्शन और एक मनोरंजक कहानी है जो युवा लोगों से जुड़ती है।

इसे भी पढ़ें:  Gully Boy Completes 6 Years: क्यों एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी की ‘गली बॉय’ एक मॉडर्न-क्लासिक है.. जानिए!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now