Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold Investment Tips: अब गोल्ड बेचने की जगह, उधार देकर कमा सकते हैं अच्छा रिटर्न..!

Gold Investment Tips: अब गोल्ड बेचने की जगह, उधार देकर कमा सकते हैं अच्छा रिटर्न..!

Gold Investment Tips: सोने की कीमत आज की तारीख में काफी ऊपर देखने को मिल रही है, और इन सबके बीच में एक नया ट्रेंड काफी जोरों से देखने को मिल रहा है। गोल्ड बार को रेंट पर देना आज की तारीख में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। अगर आप आज की तारीख में सोना बेचना नहीं चाहते है तो आप किराए पर देकर सालाना 7% तक की एक्स्ट्रा कमाई कर सकते है।

यह ट्रेंड आज की तारीख में क्यों फेमस हो रहा है?
यह ट्रेंड आज की तारीख में इसलिए इतना ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि गोल्ड को बेचने की जगह उसको होल्ड पर रखते हुए एक नियमित आमदनी बहुत ही आराम से कमाई जा सकती है। शायद यही वजह है की यह ट्रेंड आज की तारीख में इतना ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Success Story: म‍िल‍िए उस शख्स से ज‍िसकी वजह से गर्म स्थानों पर भी मुमक‍िन हुई सेब की खेती

साधारण शब्दों में आपको समझना चाहें तो आपके घर में पड़ी गोल्ड ब्रिक्स जिसका इस्तेमाल आप तुरंत नहीं करना चाहते है जौहरियों, रिफाइनर्स या इंटरनेशनल फाइनेंशियल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स को कुछ समय के लिए उधार दे सकते है। आपको बताना चाहते है की यह उधर कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनो तक का हो सकता है।

निवेशक को इसमें कितने परसेंट का रिटर्न मिलता है?
आपको बताना चाहते है की निवेशक को इसमें 1 से 2% तक का रिटर्न आराम से मिल जाता है, और जब कभी इन्वेंटरी की कमी होती है तो यह आंकड़ा बढ़कर 6 से 7% तक आराम से चला जाता है। आपको बताना चाहते है की यह रेंटल इनकम कैश के रूप में, गोल्ड ग्राम्स में या फिर ब्याज के रूप में आपको मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें:  Gold Price Rise: अमेरिकी व्यापार नीतियों के कारण सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल.!

इसमें सबसे बड़ी बात यह है की सोने का मालिकाना हक हमेशा निवेशक के पास ही रहता है। यानी की सोने का भाव बढ़ने पर भी फायदा होता है और ऊपर से यहां पर एक नियमित passive income अलग से हमें देखने को मिल जाती है। अगर आप जानना चाहते है की यह लेनदेन कहां पर होता है तो आपको बताना चाहते है की London OTC, LBMA और COMEX जैसे बड़े प्लेटफार्म पर इस प्रकार का लेनदेन होता रहता है।

आपको बताना चाहते है की भारत में भी बहुत बड़ी मात्रा में जौहरी, रिफाइनर और वित्तीय प्लेटफॉर्म इस मॉडल पर आज की तारीख में काम करते है। उदाहरण के लिए RSBL, Gullak जैसे बड़े डिजिटल गोल्ड प्लेटफार्म और बड़े बैंकों की Gold Monetisation Scheme इस मॉडल पर कार्य करते है।

इसे भी पढ़ें:  UPI Payment Limit: UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी-NPCI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शन लिमिट, बड़े भुगतान अब होंगे आसान

आजकल यह ट्रेंड क्यों बढ़ रहा है?
यहां पर सबसे बड़ी बात यह होती है की सोना आज की तारीख में किसी की आय नहीं होती है, और इसी को हम टेक्निकल भाषा में non-yielding asset के नाम से भी जानते है। लेकिन आपको बताना चाहते है की अमीर लोगों के पास वॉलेट में पड़ा हुआ गोल्ड काफी ज्यादा होता है। इस गोल्ड को आप उधार पर देकर हर साल का 6-7% मुनाफा या फिर रिटर्न आसानी से हासिल कर सकते है।

अगर आप चाहे तो आप भी इस कार्य को आज से ही शुरू कर सकते है, और गोल्ड बेचने की जगह उसको आसानी से उधार पर दे सकते है।

रोहित चेलानी वर्तमान में प्रजासत्ता के साथ कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें ऑटो फाइनेंस और गैजेट्स पर आर्टिकल लिखना पसंद है। उनका मुख्य उद्देश्य पाठकों तक नवीनतम जानकारी और अपडेट्स पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now