Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बाजार में बवाल मचाने आया Tecno Spark 10 5G फोन, मिलेगा 8GB रैम

[ad_1]

Tecno Spark 10 5G launch In India: स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने पिछले साल अपनी टेक्नो स्पार्क  10 सीरीज के तहत स्पार्क 10 प्रो मॉडल को पेश किया था। अब कंपनी ने चुपके से इस सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम टेक्नो स्पार्क 10 5G है। कंपनी ने इस फोन को 15,000 रुपये के प्राइस रेंज के साथ उतारा है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

ऐसे हैं Tecno Spark 10 5G के स्पेसिफिकेशन्स

टेक्नो स्पार्क 10 5G में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है। यह 4GB रैम के साथ 4GB वर्चुअल मेमोरी और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसे भी पढ़ें:  फ्री में सालों-साल चलाना है Netflix, Amazon और Disney+Hotstar? ये है जियो का किफायती प्लान

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक AI लेंस शामिल है। जबकि, फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन में मिलने वाले डिस्प्ले का साइज 6.6 इंच का है, जो एचडी रिजॉल्यूशन और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 480 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेंः Vivo T2 Series भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कीमत होगी 20,000 से कम

हैंडसेट Android 13 ओएस पर आधारित HiOS 12.6 पर काम करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें USB-C पोर्ट, NFC, डुअल 5G और एक 3.5 मिमी जैक सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Primebook 4G Laptop की फ्लिपकार्ट पर होगी एक्सक्लूसिव लॉन्चिंग,

Tecno Spark 10 5G Pro: कीमत और उपलब्धता

टेक्नो स्पार्क 10 प्रो की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। इसे मेटा ब्लैक, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन बिक्री के लिए 7 अप्रैल से देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल