Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

2025 Best Camera Phones: फोटोग्राफी के लिए ये 6 जबरदस्त कैमरा वाले स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर दंग रह जाएंगे

2025 Best Camera Phones: फोटोग्राफी के लिए ये 6 जबरदस्त कैमरा वाले स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर दंग रह जाएंगे

2025 Best Camera Phones: गूगल पिक्सल सीरीज अपनी कमाल की फोटोग्राफी के लिए मशहूर है, लेकिन इस साल 2025 में बाजार में कई ऐसे एंड्रॉयड फ्लैगशिप और नए आईफोन हैं जो एडवांस्ड कैमरा सेंसर, प्रोफेशनल वीडियो शूटिंग और साफ-सुथरी तस्वीरों से इसे कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ये फोन न सिर्फ हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे लाते हैं, बल्कि जूम, स्टेबलाइजेशन और एडिटिंग टूल्स में भी आगे हैं। आइए जानते हैं इन छह दमदार फोनों के बारे में, जो पिक्सल 10 को पीछे छोड़ने का दम रखते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा
करीब 80,000 रुपये में मिलने वाला ये फोन चार कैमरों का तगड़ा सिस्टम लेकर आया है। इसमें 200 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 50 मेगापिक्सल का 5x जूम वाला पेरिस्कोप लेंस, 10 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो और 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, HDR10+ फॉर्मेट और लेजर फोकस जैसी सुविधाओं से ये प्रो लेवल की तस्वीरें खींचता है। बेहतरीन स्थिरता और दूर तक क्लियर जूम के साथ, ये पिक्सल को आसानी से मात दे सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Airtel दे रहा है इन 3 प्लान पर फ्री Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, देखें लिस्ट

आईफोन 17
लगभग 83,000 रुपये से शुरू होने वाला आईफोन 17 दो 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरों से लैस है – एक वाइड लेंस सेंसर-शिफ्ट स्टेबलाइजेशन के साथ और दूसरा अल्ट्रावाइड। हर शॉट में बारीकियां साफ नजर आती हैं। फ्रंट पर 18 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा 4K डॉल्बी विजन HDR और 3D साउंड के साथ वीडियो बनाता है। इसकी स्मार्ट इमेज प्रोसेसिंग पिक्सल 10 के कंधे से कंधा मिलाकर चलती है।

वीवो X200
65,000 रुपये के आसपास कीमत वाला वीवो X200 तीन 50 मेगापिक्सल कैमरों का कमाल दिखाता है। मुख्य सेंसर में ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन, 3x टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंस हैं, जो जाइस ऑप्टिक्स से ट्यून हैं। ये प्रो-लेवल शूटिंग के लिए परफेक्ट है। 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी 4K वीडियो सपोर्ट करता है। फोटो-वीडियो क्वालिटी इतनी शानदार है कि पिक्सल को चुनौती देना कोई बड़ी बात नहीं।

इसे भी पढ़ें:  iQoo 11 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 16GB RAM और 120W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट

ओप्पो फाइंड X8
69,000 रुपये में उपलब्ध ये फोन तीन 50 मेगापिक्सल कैमरों से सज्जित है – वाइड, 3x पेरिस्कोप जूम और हासेलब्लैड ट्यून्ड अल्ट्रावाइड। 4K डॉल्बी विजन वीडियो और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खास हैं। हैसलब्लैड की टेक्नोलॉजी से तस्वीरें नेचुरल और जीवंत लगती हैं, जो पिक्सल 10 से बेहतर परफॉर्मेंस दे सकती हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S25+
90,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर ये मॉडल 50 मेगापिक्सल मुख्य लेंस, 10 मेगापिक्सल 3x टेलीफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा देता है। सुपर स्टेडी वीडियो, 8K रिकॉर्डिंग और HDR10+ से प्रोफेशनल फोटो-वीडियो आसान हो जाते हैं। ये फ्लैगशिप पिक्सल के मुकाबले मजबूत दावेदार है।

इसे भी पढ़ें:  Paytm UPI Lite यूजर्स के लिए लाइव, बिना पिन और इंटरनेट के भेजें पैसे! जानिए कैसे?

वनप्लस 13
सिर्फ 64,000 रुपये में वनप्लस 13 हैसलब्लैड ट्यून्ड तीन 50 मेगापिक्सल कैमरों, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ आता है। 6.82-इंच AMOLED स्क्रीन पर 8K वीडियो शूटिंग कमाल की है। ये फोन स्पीड, स्टोरेज और कैमरा बैलेंस से पिक्सल 10 को पीछे छोड़ सकता है।

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now