Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

50MP कैमरा, 90Hz डिस्प्ले के साथ Moto G13 भारत में लॉन्च

[ad_1]

Moto G13 Launch In India: मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन मोटो G13 को भारत में आज यानी 29 मार्च को लॉन्च कर दिया है। यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है। साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP का मुख्य कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। चलिए फोन की के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार जानते हैं…

Moto G13 के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने मोटो G13 को भारत में दो वेरिएंट 4GB+128GB और 4GB+64GB में लॉन्च किया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 6.5 इंच की एचडी+ दी गई है। यह डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

इसे भी पढ़ें:  OnePlus TV 65 Q2 Pro का भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट से लैस इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Realme C55 ने रच दिया इतिहास, कुछ ही घंटे में बिक गए 1 लाख से अधिक फोन, जानिए कीमत

इसे भी पढ़ें:  Nokia T21 Tablet Pre-Booking शुरू, होगा 3000 का फायदा! जाने ऑफर

यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और Android 13 ओएस पर चलता है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि स्मार्टफोन को Android 14 अपडेट और तीन साल तक रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त होगा। इसमें Dolby Atmos द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर हैं और यह IP52 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे स्प्लैश रेजिस्टेंस बनाता है।

Moto G13: कीमत और उपलब्धता

मोटोरोला ने मोटो G13 को दो वैरिएंट 4GB+128GB और 4GB+64GB में पेश किया है। जिसकी कीमत क्रमशः 9,999 रुपये और 9,499 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन को मैट चारकोल और ब्लू लेवेंडर कलर ऑप्शन में 5 अप्रैल से शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें:  Samsung का मुड़ने वाले ये फोन, एक झटके में 40 हजार रुपये हुआ सस्ता

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल