Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

5G Service के लिए हर फोन में है अलग-अलग सेटिंग, ऐसे करें शुरू

[ad_1]

5G Service Enable Setting in Smartphone: भारत में ज्यादातर राज्यों में 5जी सर्विस को शुरू कर दिया गया है। टेलीकॉम कंपनियों की मानें तो साल 2024 तक पूरे भारत में 5जी नेटवर्क को उपलब्ध कर दिया जाएगा। वहीं, अगर आपके क्षेत्र में 5जी सर्विस शुरू हो गई है लेकिन आप 5जी फोन होने के बाद भी इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो फोन की सेटिंग में जाकर इस सेवा को इनेबल कर सकते हैं।

आज हम आपको अलग-अलग स्मार्टफोन कंपनी के फोन की सेटिंग से बताने जा रहे हैं कि कैसे आप 5जी सर्विस को इनेबल करके सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपके फोन में क्या सेटिंग करके 5जी सेवा को इस्तेमाल किया जा सकता है।

5जी सर्विस के लिए सिम का अपडेट होना जरूरी

दरअसल, 5जी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका फोन 5जी होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास जियो या एयरटेल की सिम होनी चाहिए, क्योंकि अभी तक इन दोनों कंपनियों ही अपनी सेवाओं को देश के ज्यादातर क्षेत्रों में शुरू किया है। हालांकि, इसके लिए आपको कोई नई सिम नहीं लेनी पड़ेगी, आपको बस अपनी 4जी सिम को अपडेट करना होगा।

इसे भी पढ़ें:  iQOO Z7x 5G हो सकता है कंपनी का अगला मॉडल! लॉन्च से पहले स्पेक्स लीक्ड, जानिए

ऐसे करें अपने स्मार्टफोन में 5जी सर्विस इनेबल

Samsung Smartphones 5G Enable Settings- अगर आपके पास सैमसंग का 5जी फोन है तो इसकी सेटिंग में जानें आपको कनेक्शन का ऑप्शन दिखेगा, उसे सिलेक्ट करें। इसके बाद मोबाइल नेटवर्क्स का ऑप्शन चुनें। इसके बाद नेटवर्क मोड पर 5G एलटीइ 3G 2G ऑटो कनेक्टेड ऑप्शन सिलेक्ट कर लें।

Vivo and iQ Smartphones 5G Enable Settings- वीवो और आईक्यू के फोन्स में 5जी की सेम सेटिंग हैं। इसके लिए सेटिंग में सिमवन और सिम टू ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अब मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करें, फिर नेटवर्क मोड चुनें और 5G मोड को सेलेक्ट कर लें।

इसे भी पढ़ें:  Mini AC से चिलचिलाती गर्मी में भी मिलेगी शिमला जैसी ठंडक! जानिए कीमत

Google Pixel Android phones 5G Enable Settings- फोन में 5जी सर्विस शुरू करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं। यहां पर नेटवर्क और इंटरनेट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद सिम्स ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर प्रेफरड नेटवर्क टाइप पर क्लिक करके 5जी सर्विस को सिलेक्ट करें।

OPPO Smartphones 5G Enable Settings- ओप्पो के फोनों में 5जी सर्विस को शुरू करने के लिए सेटिंग में जाएं। यहां पर आपको कनेक्शन एंड शेयरिंग ऑप्शन दिखेगा, उसे सिलेक्ट करने के बाद सिम वन और सिम टू पर टैप करें। इसके बाद अपने प्रोफाइल नेटवर्क टाइप को चुन लें। इसके बाद 2G 3G 4G 5G ऑटोमेटिक ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।

Xiaomi and POCO Smartphones 5G Enable Settings- शोआमी और पोको के फोन में 5जी शुरू करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर सिम कार्ड एंड मोबाइल ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद प्रपोज नेटवर्क टाइप सेलेक्ट करके 5G नेटवर्क का ऑप्शन होगा, उसे चुन लें आपके फोन में 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  राजस्थान के इन शहरों में 5जी शुरू, सीएम गहलोत बोले- इंटरनेट अफीम, लेकिन विकास के लिए जरूरी!

OnePlus Smartphones 5G Enable Settings- वनप्लस के स्मार्टफोनों में सेटिंग्स पर जाएं। यहां वाईफाई एंड नेटवर्क का ऑप्शन होगा, उसे सिलेक्ट करने के बाद सिम और नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें। अब प्रोफाइल नेटवर्क टाइप पर क्लिक करके 2G 3G 4G 5G ऑटोमेटिक ऑप्शन को चुनकर 5जी सर्विस इनेबल कर सकते हैं।

Realme Smartphones 5G Enable Settings- अगर आप रियल मी स्मार्टफोन में 5जी सर्विस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले सेटिंग में जाएं इसके बाद कनेक्शन एंड शेयरिंग ऑप्शन पर जाएं और सिम वन और सिम टू ऑप्शन पर टैप करें, अब आपको प्रोफाइल नेटवर्क टाइप चलना है और सिलेक्ट 2G 3G 4जी 5G ऑटोमेटिक चुनना है.

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल