Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

AC सस्ते में खरीदने का मौका! यहां मिल रही है 55% तक छूट

[ad_1]

Refrigerators and AC Huge Discount Sale: गर्मियों की शुरुआत होते ही हम सभी को एयर कंडिशनर और रेफ्रिजरेटर याद आने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी जरूरत सर्दी की तुलना में अधिक पड़ती है। सर्दियों में AC के चलने का तो खैर कोई मतलब नहीं है लेकिन रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल तो पूरे 12 माह किया जाता है।

हालांकि, तपती गर्मी में इन दोनों प्रोडक्ट्स की जरूरतें हद से ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपका AC या फ्रिज खराब हो गया है दोनों ही चीज आपको नई खरीदनी है तो इसके लिए ज्यादा सोच नहीं। बस सेल का फायदा उठाएं और सस्ते में AC और फ्रिज घर मंगवा लें। आइए AC और फ्रिज पर मिल रही छूट के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:  भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 फोन लॉन्च

AC Sale on Flipkart Up to 41% Discounts

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर टॉप-5 AC 31% से लेकन 41% तक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इनमें डाइकिन, गोदरेज, वोल्टास, व्हर्लपूल और लॉयड नामक एसी शामिल हैं।

  1. गोदरेज 5-इन-1 कूलिंग 2023 मॉडल – 32,490 रुपये
  2. लॉयड 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी व्हाइट – 33,499 रुपये
  3. वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी – 38,999 रुपये
  4. व्हर्लपूल कन्वर्टिबल 2023 मॉडल – 38,999 रुपये
  5. डाइकिन 1.5 टन 3- 38,999 रुपये

Refrigerators Sale Discounts Up to 55% on Flipkart 

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग का 253 एल फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 3 स्टार रेफ्रिजरेटर 21% की छूट के साथ है, यहां इसकी कीमत 25,090 रुपये है, जिसकी पहले कीमत 31,990 रुपये थी। सैमसंग 24,999 रुपये वाला 189 लीटर फ्रिज 28% की छूट के साथ है, यहां पर इसकी कीमत 17,990 रुपये है। इसके अलावा Whirlpool 184L रेफ्रिजरेटर  12,890 रुपये में लिस्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Tecno Phantom X2 Pro 5G की भारत में एंट्री, कैमरा ऐसा कि DSLR भी हो जाएगा फेल!

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल