[ad_1]
Refrigerators and AC Huge Discount Sale: गर्मियों की शुरुआत होते ही हम सभी को एयर कंडिशनर और रेफ्रिजरेटर याद आने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी जरूरत सर्दी की तुलना में अधिक पड़ती है। सर्दियों में AC के चलने का तो खैर कोई मतलब नहीं है लेकिन रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल तो पूरे 12 माह किया जाता है।
हालांकि, तपती गर्मी में इन दोनों प्रोडक्ट्स की जरूरतें हद से ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपका AC या फ्रिज खराब हो गया है दोनों ही चीज आपको नई खरीदनी है तो इसके लिए ज्यादा सोच नहीं। बस सेल का फायदा उठाएं और सस्ते में AC और फ्रिज घर मंगवा लें। आइए AC और फ्रिज पर मिल रही छूट के बारे में जानते हैं।
AC Sale on Flipkart Up to 41% Discounts
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर टॉप-5 AC 31% से लेकन 41% तक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इनमें डाइकिन, गोदरेज, वोल्टास, व्हर्लपूल और लॉयड नामक एसी शामिल हैं।
- गोदरेज 5-इन-1 कूलिंग 2023 मॉडल – 32,490 रुपये
- लॉयड 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी व्हाइट – 33,499 रुपये
- वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी – 38,999 रुपये
- व्हर्लपूल कन्वर्टिबल 2023 मॉडल – 38,999 रुपये
- डाइकिन 1.5 टन 3- 38,999 रुपये
Refrigerators Sale Discounts Up to 55% on Flipkart
फ्लिपकार्ट पर सैमसंग का 253 एल फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर 3 स्टार रेफ्रिजरेटर 21% की छूट के साथ है, यहां इसकी कीमत 25,090 रुपये है, जिसकी पहले कीमत 31,990 रुपये थी। सैमसंग 24,999 रुपये वाला 189 लीटर फ्रिज 28% की छूट के साथ है, यहां पर इसकी कीमत 17,990 रुपये है। इसके अलावा Whirlpool 184L रेफ्रिजरेटर 12,890 रुपये में लिस्ट किया गया है।
[ad_2]
Source link












