BSNL cheap plans: देश में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आईडिया तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनी हैं। अब तीनों ही कंपनियों ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा कर ग्राहकों की जेब का बोझ बढ़ा दिया है। दरअसल, जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है।
रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद अब सिर्फ सरकारी टेलिकॉम एजेंसी BSNL ही है जो अपने ग्राहकों को सस्ते प्लान्स ऑफर कर रही है। BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। यह करोड़ों लोगों के लिए राहत की बात है।
बता दें कि जियो और एयरटेल के पास अब 150 रुपये या फिर 200 रुपये से कम कीमत के कुछ ही प्लान्स बचे हुए हैं। लेकिन, BSNL के पास 200 रुपये से कम के कई सारे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं जिसमें धांसू ऑफर मिलते हैं।
आइए हम आपको BSNL के 200 रुपये से कम (BSNL cheap plans) के कुछ ऐसे प्लान्स बताते हैं जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है लेकिन इसमें अच्छी खासी वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग और डेटा की भी सुविधा मिलती है।
BSNL का 107 रुपये का प्लान (BSNL cheap plans)
BSNL के अपने ग्राहकों के लिए 107 रुपये का सस्ता प्लान भी मौजूद है। BSNL का यह प्लान 35 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें कंपनी अपने ग्राहकों को 200 मिनट की वॉयस कॉलिंग सुविधा देती है। इस प्लान में आपको 35 दिन के लिए 3GB डेटा मिलता है।
BSNL का 108 रुपये का प्लान(BSNL cheap plans)
BSNL के पास 107 रुपये के साथ-साथ 108 रुपये का प्लान भी मौजूद है। हालांकि यह प्लान सिर्फ कंपनी के नए ग्राहकों के लिए है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। आपको इसमें 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1GB डेटा मिलता है।
BSNL का 197 रुपये का प्लान (BSNL cheap plans)
BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए लिस्ट में 197 रुपये का रिचार्ज प्लान भी मौजूद है। अगर आपको लंबी वैलिडिटी चाहिए तो यह प्लान एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पहले 18 दिन कंपनी 2GB डेटा ऑफर करती है। इस प्लान में आपको हर दिन 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं।
BSNL का 199 रुपये का प्लान (BSNL cheap plans)
अगर आपको अधिक लंबी वैलिडिटी और साथ में अधिक डेटा चाहिए तो इसके लिए कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 199 रुपये का प्लान ऑफर करती है। BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 70 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। आपको इस प्लान में 140GB डेटा मिलता है। आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Chandu Champion World Wide Collection: चंदू चैंपियन का प्रोडक्शन
- कॉस्ट को पार कर 96 करोड़ का शानदार वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
- IT Raid: नादौन में क्रशर मालिकों और रिसॉर्ट संचालक के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश
- Himachal News: हिमाचल में मानसून सक्रिय होने से भारी बारिश का अलर्ट, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी..!
- Shimla News: शिमला में डेढ़ किलो अफीम के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार
- Himachal News: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अगले साल से पांचवीं कक्षा तक अंग्रेजी माध्यम में होगी पढाई
- Huge Discounts: मानसून में हिमाचल के 41 होटलों में भारी छूट, जाने किसे मिलेगा फायदा..!