हमीरपुर।
IT Raid in Himachal: हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों की तीन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के गृह क्षेत्र नादौन में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार नादौन में (IT Raid in Nadoun) तीन अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की है। यह छापेमारी दो क्रशर मालिकों और एक रिसॉर्ट संचालक के ठिकानों पर हुई है। आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान इनके आवासों के बाहर सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं और अंदर आयकर अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार ये कार्रवाई की है। इससे पहले हमीरपुर जिले में 9 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी और टीम ने दस्तावेजों की जांच की थी। बता दें कि हमीरपुर में 29 जून को भी आयकर विभाग की टीम ने पांच जगहों पर सराफा और शराब कारोबारियों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों पर रेड कर रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया था अब एक सप्ताह के भीतर दो क्रशर और एक रिसॉर्ट मालिक आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं।
IT Raid in Nadoun: कई तरह के सवाल बो रहे खड़े
उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर और गृह क्षेत्र में आयकर विभाग की रेड को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आयकर विभाग की यह दबिश क्या किसी तरह के सियासी दबाव के चलते हुई है या फिर किसी तरह के इनपुट जांच एजेंसी को मिले हैं। जिले में एक सप्ताह के भीतर आयकर विभाग ने दूसरी बार छापेमारी की है।
- Himachal News: हिमाचल में मानसून सक्रिय होने से भारी बारिश का अलर्ट, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी..!
- Shimla News: शिमला में डेढ़ किलो अफीम के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार
- Himachal News: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अगले साल से पांचवीं कक्षा तक अंग्रेजी माध्यम में होगी पढाई
- Zika Virus Alert: जीका वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को किया अलर्ट..!
- T20 World Cup चैंपियन इंडिया का भारत आने के बाद ये है पूरा शेड्यूल
- HP Pre Primary Teacher Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश में 6,297 प्राइमरी शिक्षकों की सरकारी भर्ती का ऐलान