Document

Shimla News: शिमला में डेढ़ किलो अफीम के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

Bilaspur News, Solan News, Shimla News, Kangra news, Mandi Crime News: Shimla Murder Case, Sirmour News, Hamirpur News, Una News

शिमला |
Shimla News:
शिमला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी तिलक बोहरा और शुबा बुद्ध नारकंडा में मजदूरी करते थे। दोनों नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी है। हिमाचल पुलिस आरोपियों के गिरोह का पता लगाने में लग गई है। जाँच के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

kips

जानकारी के अनुसार पुलिस को एक कार में बड़ी मात्रा में अफीम ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठियोग उपमंडल के गाडेगल गांव के पास नाका लगाया और वाहन को रोक लिया। गाड़ी की जाँच करने पर उसमें 1.5 किलोग्राम अफीम पाई गई। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी तिलक बोहरा और शुबा बुद्ध नारकंडा में मजदूरी करते थे। नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक, शिमला, संजीव गांधी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 18 (अफीम तस्करी और उपयोग) और 29 (उकसाने और आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube