Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Dell Pro Plus Earbuds: जानिए Dell के नए ईयरफोन्स को लेकर एक बहुत बड़ा रिव्य

Dell Pro Plus Earbuds: जानिए Dell के नए ईयरफोन्स को लेकर एक बहुत बड़ा रिव्य

Dell ने Dell Pro Plus Earbuds कों मार्केट में पेश किया है, जोकि एक नया टू- वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट है और इसको प्रोफेशनल कम्युनिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है। ईयरफोन्स के फीचर के बारे में बात करें तो यहां पर हमें एडवांस्ड नॉइज-रिडक्शन टेक्नोलॉजी, एंटरप्राइज-ग्रेड सर्टिफिकेशन्स और बड़े स्तर की IT मैनेजमेंट के लिए टूल्स मिलते है। कंपनी का दावा है की Dell Pro Plus Earbuds Microsoft Teams Open Office Certification पाने वाले यह पहले ईयरबड्स है। यह मॉडल मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है और Dell के मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स के साथ इंटीग्रेटेड होता है, जिन्हें कॉर्पोरेट फ्लीट्स में इस्तेमाल किया जाता है।

Dell Pro Plus ईयरबड्स का प्राइस क्या है?
Dell Pro Plus ईयरबड्स को हाल फिलहाल भारत में ब्लैक कलर के ऑप्शन में 18,699 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है, और इस प्रोडक्ट पर 2 साल की लिमिटेड हार्डवेयर वारंटी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  फुल चार्जिंग पर चलें दो दिन! ये 5 हैं बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Dell Pro Plus ईयरबड्स स्पेसिफिकेशन
Dell Pro Plus Earbuds में AI-बेस्ड नॉइज-कैंसलिंग माइक्रोफोन दिया गया है जिसको ट्रेनिंग और चेकिंग के दौरान 500 मिलियन से ज्यादा नॉइज सैंपल्स पर ट्रेन किया गया है। कंपनी के हिसाब से यह सिस्टम अलग-अलग अकूस्टिक सेटिंग्स में उपयोगकर्ता की आवाज को आइसोलेट करने के लिए बनाया गया है। कंपनी ने प्रोडक्ट को लेकर अपने बयान में यह भी बोला है की डेल डिस्प्ले एंड पेरिफेरल मैनेजर (DDPM) की मदद से इन ईयरबड्स के लिए फर्मवेयर और नॉइज-मॉडल अपडेट बड़े ही आसानी से भेजे जा सकते है।

Dell Pro Plus Earbuds में अडाप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है जोकि ऑटोमेटिक आसपास के आवाज की लेवल के हिसाब से एडजस्ट हो जाती है। इस डिवाइस के अंदर एन्हांस्ड ट्रांसपेरेंसी मोड उन लोगों के लिए दिया गया है जिनको कान में ईयरबड्स होने के बावजूद भी बाहर की आवाज हल्के-हल्की सुनना जरूरी लगता है।

इसे भी पढ़ें:  OnePlus TV 65 Q2 Pro का भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

कौन-कौन से साइज में ईयरफोन्स मार्केट में मौजूद है?
TWS ईयरफोन्स 4 ईयर टिप साइज- एक्स्ट्रा से लेकर लार्ज तक में मार्केट में मौजूद है और ANC, ट्रांसपेरेंसी मोड, वॉल्यूम, प्लेबैक और कॉल मैनेजमेंट के लिए शानदार टच कंट्रोल सपोर्ट करते है।

कनेक्टिविटी के लिए क्या कुछ दिया गया है?
कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.3 देखने को मिलता है। इसमें आठ डिवाइस तक की पेयरिंग और दो होस्ट्स से एक साथ कनेक्शन की सुविधा देखने को मिलती है। Dell Pair सपोर्टेड सिस्टम पर सबसे तेज सेटअप की परमिशन देता है और पैकेज में एक शानदार कॉम्पैक्ट Dell Wireless USB-C रिसीवर देखने को मिलता है। Dell Pro Plus Earbuds Microsoft Teams और Zoom  के लिए पूरे तरीके से सर्टिफाइड है और इस प्रोडक्ट को IP54 रेटिंग मिली हुई है यानी की इस प्रोडक्ट को पानी और डस्ट से आसानी से कोई दिक्कत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें:  Reliance Jio True 5G सर्विस अब कुल 236 शहरों में उपलब्ध! देखें लिस्ट

इस Earbuds को चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर आप यात्रा करते टाइम या फिर पूरे दिन आराम से इसमें संगीत सुन सकते है। इसके अलावा ऑफिस जाते टाइम भी आप इसको आराम से हैंडल कर सकते है और यह आपके बैग में आसानी से एडजस्ट हो जाता है।

YouTube video player
रोहित चेलानी वर्तमान में प्रजासत्ता के साथ कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें ऑटो फाइनेंस और गैजेट्स पर आर्टिकल लिखना पसंद है। उनका मुख्य उद्देश्य पाठकों तक नवीनतम जानकारी और अपडेट्स पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल