Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Infinix Zero 5G 2023 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

[ad_1]

Infinix Zero 5G 2023 Launch Date in India: इंफीनिक्स भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इंफीनिक्स नोट 12आई (Infinix Note 12i Launch India) को 25 जनवरी 2023 को लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा अपना एक नया 5जी स्मार्टफोन भी जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। इंफीनिक्स जीरो 5जी (Infinix Zero 5G 2023) की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की ओर से पुष्टी कर दी गई है। आइए इंफीनिक्स जीरो 5जी 2023 की लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत जानते हैं।

Infinix Zero 5G Launch Date Price in India

इंफीनिक्स जीरो 5जी 2023 सीरीज भारत अगले महीने लॉन्च होगा। कंपनी की ओर से पुष्टी कर दी गई है कि 4 फरवरी, 2023 को इंफीनिक्स जीरो 5जी आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा। ये फोन Zero 5G का उत्तराधिकारी होगा, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये हो सकती। इसके सफेद रंग की पुष्टि हो गई है। उम्मीद है कि इसके कोरल ऑरेंज और सबमरीन ब्लैक कलर ऑप्शन्स भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  हाथ से जाने न दें ये मौका! बेहद सस्ते में मिल रहे हैं 96 हजार रुपये तक के फोन, कीमत 25 हजार से कम

Infinix Zero 5G 2023 Specifications

Infinix का Zero 5G 2023 पहले ही वैश्विक स्तर पर शुरू हो चुका है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसे भारत में इसी तरह के स्पेक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। यह MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट के साथ आ सकता है जिसे Mali-G68 GPU का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें 8GB तक RAM + 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है।

Infinix Zero 5G Camera & Battery

इसमें 50MP मेन लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी के लिए यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

इसे भी पढ़ें:  कहीं आपकी ही गलती ना बन जाए दुश्मन! ना करें ये 3 लापरवाही

Infinix Zero 5G 2023 Features

इसमें ऑडियो के लिए 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे में आप इसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह के हेडफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment