Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

iQOO Z7x 5G हो सकता है कंपनी का अगला मॉडल! लॉन्च से पहले स्पेक्स लीक्ड, जानिए

[ad_1]

iQOO Z7x 5G Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में iQOO तेजी से विस्तार कर रहा है। कंपनी द्वारा कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के फोनों को मार्केट में उतारा जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों को कंपनी के आगामी मॉडल्स का इंतजार है जिसमें पहले से बेहतर देखने को मिल सकता है।

मार्च की शुरुआत में कंपन ने चीन में अपने Z7x 5G, Z7i और Z7 5G वाली iQOO Z7 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके बाद पिछले हफ्ते भारत में कंपनी एक अलग स्पेक्स शीट के साथ मॉडल को लॉन्च किया। वहीं, अब ऐसी उम्मीद है कि आईक्यूओओ Z7x 5G को भारत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसके स्पेक्स पहले ही लीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  BSNL ने भी Airtel की तरह बंद किए अपने 4 सस्ते प्लान!

एक रिपोर्ट के जरिए आईक्यूओओ जेड7एक्स 5जी का भाारतीय स्पेक्स लीक हुआ है जो ग्लोबल मॉडल भी हो सकता है। दरअसल, गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक फोन के प्रमुख स्पेक्स का खुलासा हुआ है।

iQOO Z7x 5G Specs (Leaked)

गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक फोन को मॉडल नंबर वीवो I2216 के साथ सिंगल-कोर डिपार्टमेंट में 905 पॉइंट और मल्टी-कोर डिपार्टमेंट में 2137 पॉइंट स्कोर किया है। ये स्कोर फोन के अंदर क्वालकॉम चिपसेट की वजह से मुमकिन है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है जो 1.80GHz की बेस फ्रीक्वेंसी पर क्लॉक किया गया है। इसे 6nm स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट माना जा रहा है, जो कि चीनी एडिशन के समान चिपसेट है।

इसे भी पढ़ें:  Motorola Moto E13 की भारत में बिक्री शुरू, ऑफर्स के साथ कीमत हुई बेहद कम!

इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6.64-इंच पंच-होल डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है। चीनी मॉडल की तरह इसके भारतीय या वैश्विक मॉडल में भी एलसीडी पैनल हो सकता है।

बताया जा रहा है कि डिवाइस में 8GB रैम है, जो अधिकतम वेरिएंट होगा। इसमें 128GB या 256GB तक इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डिवाइस बॉक्स से बाहर Android 13 पर बूट होता है। संभावना है कि इसमें फनटच ओएस 13 स्किन टॉप पर होगी।

कैमरे और बैटरी की बात करें तो चीन में Z7x 5G 50MP मुख्य लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। अपफ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए इसमें 8MP का कैमरा है। Z7x का एक प्रमुख अपग्रेड बैटरी है। डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ 6,000mAh की बड़ा बैटरी पैक है।

इसे भी पढ़ें:  Vivo V30 Lite 5G: स्टाइल और तकनीक का बेहतरीन संगम है ये स्मार्टफोन..!

बता दें कि iQOO ने अभी आधिकारिक तौर पर भारत और वैश्विक बाजार में Z7x की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, कंपनी भारत में पिछले हफ्ते Z7 5G लॉन्च किया था, जिससे संभावना जताई जा सकती है कि आगामी में महीने में फोन का अगला एडिशन भारत में लॉन्च हो सकता है।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल