Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Oneplus 15 Launch: आज लॉन्च होगा 80,000 के बजट वाला यह धमाकेदार स्मार्टफोन

Oneplus 15 Launch: आज लॉन्च होगा 80,000 के बजट वाला यह धमाकेदार स्मार्टफोन

Oneplus 15 Launch: वनप्लस 15 आज यानी की 13 नवंबर को भारत में लांच होने जा रहा है। यह Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर काम करने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन बनने वाला है। स्मार्टफोन के मार्केट में लांच होने से पहले ही इसकी कीमत सामने आ चुकी है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म रिलायंस डिजिटल पर इस डिवाइस का प्रोडक्ट पेज लाइव हो चुका है। यहां पर जाकर आप वनप्लस 15 प्राइस की डिटेल भी देख सकते है।

वनप्लस 15 की कीमत रिलायंस डिजिटल पर गलती से सामने आई है। कंपनी ने फिलहाल कुछ ही देर बाद इस पेज को वापस छुपा दिया है। लेकिन फिर भी थोड़ी देर के लिए जो पेज लाइव हुआ था उसकी मदद से बहुत सारे लोगों को वनप्लस 15 के प्राइस के बारे में जानकारी मिल चुकी है।

इसे भी पढ़ें:  OnePlus Nord Buds 2 की आज से बिक्री शुरू, जानें कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 15 स्मार्टफोन प्राइस की जानकारी
वनप्लस 15 स्मार्टफोन में हमें दो स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलते है। 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत हमें यहां पर 72,999 रुपये देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ 16GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट की कीमत हमें यहां पर 79,999 रुपये देखने को मिल रही है।

Oneplus 15 कलर वेरिएंट की जानकारी
इस लिस्टिंग में 12 जीबी रैम वेरिएंट को Sand Storm कलर में शो किया गया है। वहीं दूसरी तरफ 16GB रैम वेरिएंट को Infinite Black कलर में शो किया गया है। इन दोनों रंगों के लिए वनप्लस 15 भारत में
Ultra Violet कलर वेरिएंट में बिकेगा। स्मार्टफोन की घोषणा आज शाम को 7:00 बजे लाइव हो जाएगी।

वनप्लस 15 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 15 स्माटफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो यहां स्मार्टफोन एलुमिनियम फ्रेम पर बना हुआ है, जिसमें इंडस्ट्री का पहला micro-arc oxidation ट्रीटमेंट का उपयोग किया गया है। कंपनी का दावा है की यह रॉ एलुमिनियम से 3.4 गुणा अधिक टफ और टाइटेनियम से 1.5 गुणा अधिक मजबूत है।
मोबाइल को IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग प्राप्त है जिसका मतलब है की यह स्मार्टफोन धूल, पानी, चाय और तेल जैसी चीजों के स्मार्टफोन पर गिर जाने के बाद भी स्मार्टफोन सुरक्षित रहता है।

इसे भी पढ़ें:  iQOO Z7x 5G हो सकता है कंपनी का अगला मॉडल! लॉन्च से पहले स्पेक्स लीक्ड, जानिए

Oneplus 15 के स्क्रीन और कैमरे की जानकारी
इस फोन में हमें 6.78 इंच की 1.5K स्क्रीन देखने को मिल जाती है। यह एक फ्लैट डिस्प्ले है जिसे थर्ड जनरेशन वाले BOE Flexible Oriental OLED पैनल पर तैयार किया गया है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। अगर आप गेम खेलने कें शौकीन है तो उसके लिए भी यह डिवाइस काफी ज्यादा शानदार साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गेम खेलते वक्त यह स्मार्टफोन 165Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में हमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15जी में ट्रिपल कैमरा सेटअप का सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700 मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल 3.5x periscope telephoto लेंस और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी यहां पर देखने को मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यहां पर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  ये हैं सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, नंबर चालू रखने के लिए बेस्ट! जानिए
YouTube video player
रोहित चेलानी वर्तमान में प्रजासत्ता के साथ कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें ऑटो फाइनेंस और गैजेट्स पर आर्टिकल लिखना पसंद है। उनका मुख्य उद्देश्य पाठकों तक नवीनतम जानकारी और अपडेट्स पहुँचाना है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल