Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, विदेश में भी कर सकेंगे UPI Payment

[ad_1]

PhonePe UPI payment abroad Service: लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में से एक फोनपे (PhonePe) ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि वो अपने प्लेटफॉर्म पर एक नई सर्विस को शुरू कर रही है, जिसके तहत यूजर्स के लिए भारत के अलावा भी यूपीआई पेमेंट करना आसान हो सकता है।

दरअसल, फोनपे ने घोषणा की है कि वो यूपीआई से इंटरनेशनल पेमेंट (UPI International Paymet) करने की सुविधा दे रहा है। ऐसे में अगर यूजर भारत के अलावा दूसरे देश यात्रा करने जाता है और खरीदारी के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है तो उसके लिए यूपीआई पेमेंट करना आसान हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  बाजार में बवाल मचाने आया Tecno Spark 10 5G फोन, मिलेगा 8GB रैम

फिलहाल, फोनपे की इंटरनेशनल यूपीआई पेमेंट की सुविधा शुरुआत में कुछ ही देशों शुरू की है। बता दें कि इस नई सुविधा का लाभ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सिंगापुर, नेपाल और भूटान में किसी भी इंटरनेशल व्यापारियों को पेमेंट कर किया जा सकता है, जिनके पास स्थानीय QR Code है।

एनआईपीएल के सहयोग से शुरू सुविधा

फोनपे की नई सर्विस एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) के सहयोग से शुरू की गई है। कंपनी की मानें तो यूपीआई पेमेंट को बहुत जल्द अन्य देशों में भी लाया जाएगा। यूपीआई इंटरनेशनल को लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCPI) ने पहले उपरोक्त देशों में इस सर्विस का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़ें:  Union Budget 2023 में DigiLocker को मिला बढ़ावा! जानिए कैसे दस्तावेजों के लिए आएगा काम

कैसे कर सकेंगे यूपीआई इंटरनेशनल का इस्तेमाल

फोनपे यूजर्स अपने यूजर्स यूपीआई इंटरनेशनल को एक्टिवेट करने सुविधा देता है। इसके लिए यूजर को विदेश यात्रा से पहले पेमेंट मोड का एक्टिवेट करने के साथ बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा। कंपनी की ओर से इस प्रक्रिया को सुरक्षित बताया गया है। इस सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए फोनपे यूजर को अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फोनपे की नई सुविधा को एप के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। ये सर्विस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस को सपोर्ट करेगी। फिलहाल, नई सर्विस शुरू हो रही है और इसे उपलब्ध होने में वक्त लग सकता है।

इसे भी पढ़ें:  नहीं देखा ऐसा Recharge! 107 रुपये में 84 दिन वैलिडिटी

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment