Meta और Ray-Ban ने भारतीय टेक्नोलॉजी मार्केट में एक धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर ली है। कंपनी आने वाले दिनों में 21 नवंबर को Ray-Ban Meta Gen 1 Smart Glasses भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्ट ग्लास भविष्य में जाकर Amazon, Flipkart और Reliance Digital जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाएंगे।
Notify Me विकल्प एक्टिवेट कर दिया गया है
जानकारी के मुताबिक 6 नवंबर से इन ग्लासेस के लिए Notify Me विकल्प एक्टिव कर दिया गया है, ताकि उपयोगकर्ताओं को इसके लॉन्च से जुड़ी हर एक अपडेट मिलती रहा करें। Ray-Ban की क्लासिक डिजाइन और Meta की AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी इस प्रोडक्ट को काफी ज्यादा दमदार बना रही है।
21 नवंबर से भारत में खरीद पाएंगे स्मार्ट ग्लासेस
उल्लेखनीय है कि Ray-Ban Meta Gen 1 को आप सभी लोग 21 नवंबर 2025 से भारत में खरीद सकते है। ग्राहक इनको Amazon, Flipkart और RelianceDigital.in जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से बहुत ही आसानी से खरीद सकते है। टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार यह Meta के AI प्रोडक्ट्स का भारतीय बाजार में सबसे बड़ा लॉन्च माना जा सकता है।
Hey Meta बोलते ही डिवाइस काम करना शुरू कर देगी
इस स्मार्ट ग्लासेस की सबसे बड़ी विशेषता है इसका धमाकेदार Meta AI इंटीग्रेशन। उपयोगकर्ताओं को बस कहना है Hey Meta और यह स्मार्ट ग्लासेस तुरंत सक्रिय हो जाते है। इसकी मदद से आप अपनी वॉइस से ही बहुत सारे कठिन काम को आसानी से कर सकते है जैसे की:-
1. सवाल पूछना
2. जानकारी प्राप्त करना
3. फोटो व वीडियो रिकॉर्ड करना
4. कैमरा व अन्य स्मार्ट फीचर्स को कंट्रोल करना।
साधारण शब्दों में कहा जाए तो यह संपूर्ण तरीके से हैंड्स-फ्री अनुभव प्रदान करता है। शायद से यही वजह है की यह आपके रोज-रोज के मुश्किल कामों को सिर्फ आवाज से ही ठीक कर देता है।
डिजाइन और वेरिएंट की जानकारी
Ray-Ban Meta Gen 1 का संपूर्ण डिजाइन Ray-Ban की क्लासिक लाइन्स से प्रेरित हुआ बताया जा रहा है। कंपनी ने इसमें काफी सारे वेरिएंट उपलब्ध करवाए है जैसे की:-
1. पोलराइज्ड
2. ट्रांजिशन
3. सनग्लास लेंस
4. प्रेस्क्रिप्शन लेंस
इन स्मार्ट ग्लासेस में एक LED कैप्चर इंडिकेटर भी देखने को मिलता है, जो कैमरे के ऑन होने की जानकारी आप तक देता है, ताकि उपयोगकर्ता और आसपास के निवासियों की प्राइवेसी हमेशा सुरक्षित रहे। कंपनी ने इन स्मार्ट ग्लासेस को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया है की इसमें हमें स्टाइल और टेक्नोलॉजी का अच्छा कॉन्बिनेशन देखने को मिले।
UPI Lite पेमेंट फीचर की जानकारी
Meta बहुत जल्दी भविष्य में जाकर इसमें UPI Lite पेमेंट सपोर्ट को ऐड करने वाली है। इस फीचर के ऐड होने के बाद उपयोगकर्ता 1,000 रुपये की पेमेंट बड़े ही आसानी से अपनी वॉइस कमांड के माध्यम से कर सकते है। इस फीचर का नाम कंपनी की तरफ से Hey Meta, scan and pay बताया जा रहा है जिसको बहुत जल्दी स्मार्ट ग्लासेस में जोड़ा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और सुविधा का शानदार कांबिनेशन
1. Ray-Ban Meta Gen 1 देखने में स्टाइलिश होने के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी काफी अच्छा है।
2. Meta का कहना है की इन ग्लासेस को आमतौर पर हैंड फ्री डिजिटल एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया गया है।
3. यह आधुनिक ग्लासेस हमारी लाइफस्टाइल में क्रांति लाने के लिए तैयार है।












