Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Hamirpur News: हमीरपुर में नाबालिग के हमले से घायल 40 वर्षीय रंजना ने PGI में तोड़ा दम

Hamirpur News: हमीरपुर में नाबालिग के हमले से घायल 40 वर्षीय रंजना ने PGI में तोड़ा दम

Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के  सासन गांव में 3 नवंबर की दोपहर जो हुआ, वो सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। खेत में घास काट रही 40 साल की रंजना पर गांव के ही 14 साल के नौवीं क्लास के लड़के ने दरांती और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। वजह? लड़के ने जबरदस्ती करने की कोशिश की, रंजना ने चीखकर विरोध करना चाहा तो गुस्से में आकर उसने दरांती चला दी।

आरोपित ने सिर, गर्दन, हाथ-पैर, जहां-जहां प्रहार किया , वहां लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने खेत में खून से लथपथ रंजना को देखा तो तुरंत पुलिस बुलाई। गंभीर रूप से घायल महिला को पहले हमीरपुर मेडिकल कॉलेज, फिर PGI चंडीगढ़ भेजा गया, लेकिन शुक्रवार रात वह जिंदगी की जंग हार गई।

इसे भी पढ़ें:  हमीरपुर: खड्ड में डूबने से 16 वर्षीय लड़के की मौत

पुलिस ने तुरंत आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने सब कबूल कर लिया। घटना स्थल से खून लगी दरांती, डंडा, टूटी स्केल और पेन के टुकड़े बरामद किए। SP राजेश उपाध्याय ने बताया कि नाबालिग को उना ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है, जांच जारी है।

बताया जा रहा अहै कि मृतका रंजना का पति विजय कुमार लोक निर्माण विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। रंजना अपने 17 वर्षीय दिव्यांग बेटे की परवरिश कर रही थी और उसका सहारा थी। अब उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां की मौत से दिव्यांग बेटा बेसुध है।
घटना बीते सोमवार (3 नवंबर) की शाम की है। पीड़िता, जो गांव की 40 वर्षीय महिला है, अपने खेत में अकेली घास काटने गई थी। इसी दौरान 14 वर्षीय नाबालिग वहां पहुंचा और महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने इसका पुरजोर विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन नाबालिग ने गुस्से में आकर पहले दरांती और फिर डंडे से महिला पर कई वार किए। हमले से महिला का शरीर बुरी तरह लहूलुहान हो गया और वह खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ी।
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now