Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सासन गांव में 3 नवंबर की दोपहर जो हुआ, वो सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। खेत में घास काट रही 40 साल की रंजना पर गांव के ही 14 साल के नौवीं क्लास के लड़के ने दरांती और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। वजह? लड़के ने जबरदस्ती करने की कोशिश की, रंजना ने चीखकर विरोध करना चाहा तो गुस्से में आकर उसने दरांती चला दी।
आरोपित ने सिर, गर्दन, हाथ-पैर, जहां-जहां प्रहार किया , वहां लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने खेत में खून से लथपथ रंजना को देखा तो तुरंत पुलिस बुलाई। गंभीर रूप से घायल महिला को पहले हमीरपुर मेडिकल कॉलेज, फिर PGI चंडीगढ़ भेजा गया, लेकिन शुक्रवार रात वह जिंदगी की जंग हार गई।
पुलिस ने तुरंत आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने सब कबूल कर लिया। घटना स्थल से खून लगी दरांती, डंडा, टूटी स्केल और पेन के टुकड़े बरामद किए। SP राजेश उपाध्याय ने बताया कि नाबालिग को उना ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है, जांच जारी है।












