Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हिंदू संगठनों ने शिमला, मंडी, सिरमौर, हमीरपुर और चंबा में विभिन्न स्थानों पर मस्जिदों में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान हमीरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां रैली और प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठन के एक नेता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। प्रदर्शन के दौरान 47 वर्षीय एक व्यक्ति को टहलते हुए दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह घटना हमीरपुर जिला मुख्यालय में घटित हुई है। जब देवभूमि संघर्ष समिति के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए डीसी कार्यालय गेट के अंदर जा रहे थे, तो अचानक विश्व हिंदू परिषद के सदस्य वीरेंद्र परमार (47) वर्ष निवासी कांगू बडेहड़ा नीचे गिर पड़े।
वीरेंद्र परमार को नीचे गिरता देख उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं और कुछ पुलिस कर्मियों ने उन्हें उठाया भी। लेकिन, वे बेहोश हो चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरते ही वीरेंद्र परमार के सिर में चोट लग गई और उन्हें बेहोशी की हालत में पुलिस वाहन में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां कुछ देर उपचार के बाद वीरेंद्र परमार की मौत हो गई।
- Maharashtra Election Update: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने दी ये बड़ी जानकारी
- HP University: होस्टल की 5वीं मंजिल से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत
- New Rajdoot Launch: जल्द आ रही है New Rajdoot बाइक, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार इंजन!
- Spot Bitcoin ETF: स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ में निवेश $1 बिलियन के पार पहुंचा, ब्लैकरॉक ने IBIT खरीदा