Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन क्षेत्र के जसाई गांव में 17 साल पहले हुए एक छात्र हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पीओ सेल की टीम ने इस फरार आरोपी को चंडीगढ़ से दबोचा है।
भेष बदलकर रह रहा था आरोपी
आरोपी कन्हैयालाल, जिसने 2008 में दसवीं कक्षा के छात्र मनीष की हत्या कर दी थी, पिछले कई वर्षों से भेष बदलकर अलग-अलग जगहों पर छिपा हुआ था। पुलिस के अनुसार, उसने खुद को सिख दिखाने के लिए अलग पहचान बना ली थी और फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर पंजाब के विभिन्न इलाकों में रह रहा था।
हत्या के बाद हुआ था फरार
जानकारी के मुताबिक, कन्हैयालाल अपने दो भाइयों के साथ जसाई गांव में एक जमीन पर खेती-बाड़ी करता था। जमीन से जुड़े विवाद के चलते उसने छात्र मनीष की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार तो किया, लेकिन वह फरार हो गया। 2009 में अदालत में पेश नहीं होने पर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

उत्तर प्रदेश से चंडीगढ़ तक तलाश
हमीरपुर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने बताया कि आरोपी की पहले उत्तर प्रदेश में तलाश की गई, क्योंकि वह वहीं का मूल निवासी था। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि वह पंजाब के रूपनगर में सिख समुदाय के व्यक्ति के रूप में रह रहा है। पुलिस टीम ने जब उसे ट्रैक किया तो पता चला कि वह चंडीगढ़ में मौजूद है, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 17 साल तक फरारी काट रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और पीड़ित परिवार को भी न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
- Bhoot Bangla 2025: डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ सेट पर नजर आई अक्षय कुमार, परेश रावल और राजपाल यादव की जबरदस्त तिगड़ी!
- Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक
- Gold-Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी, जानिए क्या रहे दाम ..!
-
Hamirpur News: झूठी मौत की कहानी रचने वाला कैदी चंडीगढ़ से गिरफ्तार