Hamirpur News: हमीरपुर पुलिस ने चंडीगढ़ में 17 साल बाद पकड़ा छात्र हत्याकांड का आरोपी

Published on: 30 January 2025
Hamirpur News: चंडीगढ़ में 17 साल बाद पकड़ा गया छात्र हत्याकांड का आरोपी

Hamirpur News:  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन क्षेत्र के जसाई गांव में 17 साल पहले हुए एक छात्र हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पीओ सेल की टीम ने इस फरार आरोपी को चंडीगढ़ से दबोचा है।

भेष बदलकर रह रहा था आरोपी

आरोपी कन्हैयालाल, जिसने 2008 में दसवीं कक्षा के छात्र मनीष की हत्या कर दी थी, पिछले कई वर्षों से भेष बदलकर अलग-अलग जगहों पर छिपा हुआ था। पुलिस के अनुसार, उसने खुद को सिख दिखाने के लिए अलग पहचान बना ली थी और फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर पंजाब के विभिन्न इलाकों में रह रहा था।

हत्या के बाद हुआ था फरार

जानकारी के मुताबिक, कन्हैयालाल अपने दो भाइयों के साथ जसाई गांव में एक जमीन पर खेती-बाड़ी करता था। जमीन से जुड़े विवाद के चलते उसने छात्र मनीष की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार तो किया, लेकिन वह फरार हो गया। 2009 में अदालत में पेश नहीं होने पर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

उत्तर प्रदेश से चंडीगढ़ तक तलाश

हमीरपुर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने बताया कि आरोपी की पहले उत्तर प्रदेश में तलाश की गई, क्योंकि वह वहीं का मूल निवासी था। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि वह पंजाब के रूपनगर में सिख समुदाय के व्यक्ति के रूप में रह रहा है। पुलिस टीम ने जब उसे ट्रैक किया तो पता चला कि वह चंडीगढ़ में मौजूद है, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 17 साल तक फरारी काट रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और पीड़ित परिवार को भी न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now