Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में रक्षाबंधन का पावन त्योहार एक परिवार के लिए गमगीन पल बन गया। दरअसल, भोरंज उपमंडल के गांव भदरु में रहने वाले 41 वर्षीय रवि कुमार की सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रवि की बहन के घर पर हुआ, जहां वह रक्षाबंधन की रात रुके थे। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार और रक्षा का प्रतीक है, लेकिन रवि की बहन के लिए यह दिन जीवनभर का दर्द बन गया।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर के कन्जायण डाकघर निवासी रवि कुमार अविवाहित थे और अपनी बहन किरण कुमारी और जीजा के साथ परोल गांव में रहते थे। वह एक निजी अस्पताल में नौकरी करते थे। 9 अगस्त 2025 की रात, रक्षाबंधन के दिन, रवि ने परिवार के साथ खाना खाया और सोने के लिए अपने बिस्तर पर गए। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके बिस्तर पर पहले से ही एक सांप मौजूद था।
सोते समय सांप ने उनकी गर्दन पर काट लिया। जैसे ही रवि को काटने का अहसास हुआ, उन्होंने तुरंत घरवालों को इसकी सूचना दी। परिवार ने बिना देर किए उन्हें दिम्मी के निजी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल, हमीरपुर रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में रवि की हालत और बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें एम्स बिलासपुर भेजने का फैसला किया। लेकिन, अफसोस! बिलासपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में रवि ने दम तोड़ दिया। सुबह करीब 5 बजे जब उन्हें एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया।
घटना की सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी भोरंज, प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ और क्या इसे रोका जा सकता था।
-
Shimla: बिशप कॉटन स्कूल के तीन लापता छात्र बरामद , पकड़ा गया इन्हें ले जाने वाला शातिर..!
-
Himachal: शातिर ठगों ने हैक की उद्योग विभाग की वेबसाइट, फर्जी CM रिलीफ फंड बनाकर की लाखों की ठगी!
-
Hamirpur News: हमीरपुर के 5 पुलिस कर्मचारियों को मिले गृह मंत्रालय के उत्कृष्ट सेवा पदक
-
Sanju Samson : संजू सैमसन CSK में होंगे शामिल? अश्विन के इंटरव्यू ने मचाई हलचल!
-
Rajat Patidar: जानिए, क्यों इस आम लड़के के पास आ रहे हैं विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के फोन!
-
Hero MotoCorp का 2026 तक मास्टरप्लान, इन धमाकेदार बाइक्स और स्कूटर्स की होगी लॉन्चिंग
-
Yezdi Roadster का नया अवतार, टीजर में दिखी झलक, कीमत और फीचर्स लीक!
-
SBI YONO Personal Loan: A Convenient and Paperless Loan Option for Customers












