Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Hamirpur News: हमीरपुर पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने पर बाइक सवार का काटा 30 हजार का चालान

Hamirpur News: हमीरपुर पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने पर बाइक सवार का काटा 30 हजार का चालान

Hamirpur News: जिला हमीरपुर में पुलिस ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दो युवकों को सबक सिखाया है। शनिवार दोपहर पुलिस थाना हमीरपुर के अंतर्गत सब्जी मंडी के पास भोटा से हमीरपुर आ रहे बाइक सवारों का भारी भरकम चालान काटा गया। कुल 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही बाइक को कब्जे में ले लिया गया।

पुलिस के अनुसार, बाइक चालक ने हेल्मेट नहीं पहना था और अन्य नियमों का भी उल्लंघन कर रहा था। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन दोनों युवक चकमा देकर भागने लगे। कुछ दूरी पर पीछा कर पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया।

इसे भी पढ़ें:  हमीरपुर: पुलिस ने सात साल से फरार भगोड़े अपराधी को किया गिरफ्तार

रोके जाने पर युवक पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े, जिससे शक होने पर एल्कोसेंसर टेस्ट किया गया। टेस्ट में शराब सेवन की पुष्टि हुई। जांच में पता चला कि बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, न ही उसका बीमा था। युवक पूरी तरह से कानून को ठेंगा दिखा रहे थे।

ट्रैफिक इंचार्ज संजय राणा ने बताया कि पूछताछ के बाद युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन चालान काटा गया। जुर्माने की राशि देखते ही युवकों की हेकड़ी निकल गई और नशा भी उतर गया। चालान हाथ में आते ही दोनों शांत हो गए। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें:  विजिलैंस जांच में हुआ खुलासा, पेपर खरीदने वाली महिला ड्राइंग मास्टर परीक्षा में बनी थी टॉपर
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल