Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की नेरी ग्राम पंचायत में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया। मां को लावारिस कुत्ते के हमले से बचाने की कोशिश में 31 वर्षीय सुमित कुमार की जान चली गई। यह घटना 15 दिन पहले हुई थी, और सोमवार को डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इलाज के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया।
सुमित के पिता सुभाष चंद ने बताया कि 15 दिन पहले रात के समय उनकी पत्नी आशा देवी पर घर के आंगन में एक लावारिस कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। सुमित ने मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता मां को छोड़कर सुमित पर टूट पड़ा। कुत्ते ने सुमित के सिर और आंखों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस हमले में सुमित की मां भी गंभीर रूप से घायल हुईं। परिजनों ने तुरंत सुमित को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनकी मां का भी इलाज हुआ।
सुमित की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। तीन दिन पहले उनकी तबीयत अचानक और बिगड़ गई। रविवार को परिजन उन्हें फिर से मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मंगलवार को सुमित का अंतिम संस्कार किया गया। सुमित के परिवार में उनकी पत्नी, ढाई साल की बेटी, दो महीने का बेटा और माता-पिता हैं। उनकी मां आशा देवी अब घर पर इलाज ले रही हैं और उनकी हालत में सुधार है।
वहीँ नेरी ग्राम पंचायत के प्रधान विपिन कुमार ने बताया कि सुमित की मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। उन्होंने आशंका जताई कि यदि कुत्ते का काटना ही मौत का कारण है, तो यह जांच जरूरी है कि कहीं कुत्ता रेबीज से ग्रस्त तो नहीं था। सुमित की मौत से गांव में शोक की लहर है। परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है, खासकर जब सुमित ने अपनी मां की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी।












