Hamirpur News:* हमीरपुर जिले के रोपा गांव में घटी एक ऐसी चोरी की कहानी सामने आई है, जो पारिवारिक रिश्तों पर गहरा सवाल खड़ा करती है। घटना के दो सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि चोरी करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि पीड़िता की अपनी ही बेटी थी।
गौरतलब है कि रोपा गांव निवासी सुमना देवी ने 27 नवंबर की रात अपने घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। एएसपी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुलवंत सिंह की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और गहन छानबीन शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स का विश्लेषण और संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल की। धीरे-धीरे सबूत पीड़िता की विवाहित बेटी कोमल की ओर इशारा करने लगे। कोमल को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां जिरह के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी बेटी ने बताया कि उसने चोरी के गहने पंजाब के बरनाला में रखे हुए थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस की एक टीम ने बरनाला पहुंचकर करीब 17 लाख रुपये मूल्य के सारे गहने सफलतापूर्वक बरामद कर लिए। कोमल को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एसपी हमीरपुर बलवीर ठाकुर ने इस सफलता को पुलिस टीम की कड़ी मेहनत, तकनीकी जांच और त्वरित कार्रवाई का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि यह मामला दिखाता है कि अपराध चाहे कितना भी जटिल क्यों न हो, सावधानीपूर्वक जांच से उसका समाधान निकाला जा सकता है।












