Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अब हिमाचल में एक हजार रुपये में होगा हिम केयर कार्ड का तीन साल के लिए पंजीकरण, अधिसूचना जारी

अब हिमाचल में एक हजार रुपये में होगा हिम केयर कार्ड का तीन साल के लिए पंजीकरण, अधिसूचना जारी

मंडी
मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में आम आदमी पार्टी की रैली से एक दिन पूर्व हिम केयर योजना को लेकर बड़ा ऐलान कर बड़ा दांव खेला है। मंडी जिला के वल्लभ कॉलेज के सालाना समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबोधित हुए कहा कि हिमाचल सरकार की हिमकेयर कार्ड योजना में पंजीकरण के लिए अब तीन साल के 365 या एक हजार रुपये ही लगेंगे। इस संबंध में विभाग की और से अधिसूचना भी जारी हो गई है।

बता दें कि सरकार ने इस बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की थी कि अब एक साल की बजाय तीन साल के लिए हिम केयर योजना में पंजीकरण हो सकेगा। हिम केयर कार्ड योजना के तहत हिमाचल सरकार कार्ड धारक परिवार का पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार करवाती है। इस योजना में पंजीकरण की अवधि भी अब पूरे साल के लिए कर दी गई है, जबकि पहले जनवरी से मार्च तक ही पंजीकरण किया जाता था।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली पहुंची प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कई मुद्दों पर की चर्चा

हिमाचल में लगभग 2 लाख 40 हजार लोगों ने हिमकेयर कार्ड बनाए हैं। इन लोगों को उपचार के लिए 218 करोड़ रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की है। यह कार्ड बनवा लेने पर कार्ड धारक परिवार पांच लाख तक मुफ्त इलाज करवा सकता है। इसके लिए सरकार ने सरकारी सहित निजी अस्‍पताल भी पंजीकृत किए हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment